7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : बारी मेंशन के लिए चार करोड़ देने को बताया संविधान का उल्लंघन

जमशेदपुर : टाटा स्टील के एलडी टू डिपार्टमेंट से टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर सुभाष ने यूनियन के महामंत्री को संबोधित तीन अलग-अलग पत्र लिखा है. पहले पत्र में यूनियन के संविधान का हवाला देते हुए निर्धारित दो माह की अवधि पर कमेटी मीटिंग बुलाने के प्रावधान के उल्लंघन की बात कही है. कहा […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के एलडी टू डिपार्टमेंट से टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर सुभाष ने यूनियन के महामंत्री को संबोधित तीन अलग-अलग पत्र लिखा है. पहले पत्र में यूनियन के संविधान का हवाला देते हुए निर्धारित दो माह की अवधि पर कमेटी मीटिंग बुलाने के प्रावधान के उल्लंघन की बात कही है. कहा है कि 24 मई 2019 को यूनियन में अंतिम कमेटी मीटिंग हुई. 23 जुलाई 2019 तक नयी कमेटी मीटिंग प्रस्तावित थी.
इस अवधि के गुजर जाने के बावजूद कमेटी मीटिंग नहीं बुलायी गयी. दूसरे पत्र में मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बारी मेंशन के पुराने भवन को तोड़कर नये भवन के निर्माण के लिए यूनियन की ओर से चार करोड़ रुपये की राशि देने का विरोध किया है. इस निर्णय को भी यूनियन के संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करार दिया गया है. तीसरे पत्र में हाल ही में हुए वेज रिवीजन समझौते के स्पष्टीकरण की मांग की है. कहा है कि यूनियन की ओर से कमेटी मीटिंग बुलाकर वेज रिवीजन के समझौते की कॉपी वितरित की जायेगी. समझौते के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी दी जाये.
टीडब्ल्यूयू की कमेटी मीटिंग 17 को. टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग 17 अक्तूबर को होगी. बुधवार को इस संबंध में फैसला लिया गया. कमेटी मीटिंग सुबह नौ बजे से माइकल जॉन सभागार में होगी. कमेटी मीटिंग के एजेंडे में इसबार मृत सदस्यों के लिए शोक प्रस्ताव, पिछले मीटिंग के मिनट्स की पुष्टि तथा मार्च, अप्रैल, मई तथा जून माह का अकाउंट्स शामिल है. इस कमेटी मीटिंग के बाद होनेवाली कमेटी मीटिंग में एनी अदर्स मैटर (अन्यान्य विषय) शामिल हो सकते हैं. अब तक बैठक की अधिसूचना एक दो दिन में बैठक की नोटिस जारी कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें