जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के दौरान सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत
जमशेदपुर : कोल्हान में पिछले 48 घंटे के भीतर (दुर्गा पूजा के दौरान) अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गयी. वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गये. मरनेवालों में तीन एक ही परिवार के हैं, इन लोगों की मौत पिपला में हुई. सभी विजयादशमी मनाने मयूरभंज जा रहे थे. वहीं दो […]
जमशेदपुर : कोल्हान में पिछले 48 घंटे के भीतर (दुर्गा पूजा के दौरान) अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गयी. वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गये. मरनेवालों में तीन एक ही परिवार के हैं, इन लोगों की मौत पिपला में हुई. सभी विजयादशमी मनाने मयूरभंज जा रहे थे. वहीं दो लोगों की मौत चांडिल में हुई. इधर चाईबासा में खड़े ट्रेेलर में टकराने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति की मौत गोलमुरी में हुई. घायलों में प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. कइयों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
कहां कितने लोग मरे
पिपला (एनएच) – तीन (अर्जुन सिंह, पत्नी खुशबू सिंह व बेटा अभिमन्यु सिंह)
गोलमुरी : एक (करण मुखी)
चौका : दो (हीरालाल महतो, जीतमोहन महतो (रिश्ते में साला-बहनोई)
चाईबासा : दो (सिदिऊ पूरती और दिलीप बोदरा)