विवाहित युवक ने शादी कर युवती को छोड़ा

जमशेदपुर : बिहार के बोधगया महादेवपुर गांव के निवासी विनय कुमार ने शहर की युवती से साकची शीतला मंदिर में शादी कर कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया. ससुराल ले जाने की जिद करने पर विनय अपनी पत्नी को छोड़कर फरार हो गया. बिरसानगर थाना में युवती ने विजय कुमार के खिलाफ यौनशोषण की प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2019 8:12 AM

जमशेदपुर : बिहार के बोधगया महादेवपुर गांव के निवासी विनय कुमार ने शहर की युवती से साकची शीतला मंदिर में शादी कर कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया. ससुराल ले जाने की जिद करने पर विनय अपनी पत्नी को छोड़कर फरार हो गया. बिरसानगर थाना में युवती ने विजय कुमार के खिलाफ यौनशोषण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बिरसानगर की रहने वाली पीड़िता के अनुसार वह आठवीं कक्षा तक पढ़ी है. उसकी उम्र 30 वर्ष है.

बोधगया के महादेवपुर निवासी विनय कुमार ने धोखे में रखकर उससे तीन मई 2019 को साकची शीतला मंदिर में शादी की थी. उसने उसे एक किराये के मकान में रखा. ससुराल ले जाने की बात कहने पर विनय ने माहौल ठीक नहीं होने की बात कही. 15 मई को पीड़िता को पता चला कि विनय पहले से विवाहित है. उसकी पहली पत्नी उसके घर में रहती है.
यह जानकारी होने पर वह बागुनहातु बी ब्लॉक स्थित विनय के घर में गयी तो वहां विनय और उसकी पत्नी मौजूद थी. उसने विनय से पूछा कि जब वह शादीशुदा था तो उससे शादी कर संबंध क्यों बनाया. इस पर विनय और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version