केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, एसी-वाशिंग मशीन जले
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के पटेलनगर क्रिस्टल अपार्टमेंट के बगल में संचालित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार की सुबह तीन बजे अाग लग गयी. आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात कही जा रही है. सीतारामडेरा पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं […]
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के पटेलनगर क्रिस्टल अपार्टमेंट के बगल में संचालित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार की सुबह तीन बजे अाग लग गयी. आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात कही जा रही है. सीतारामडेरा पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची.
हालांकि अपार्टमेंट में लगे फायर सिस्टम का उपयोग कर फ्लैटवासियों ने दमकल के आने के पूर्व ही आग पर काबू पा लिया था. दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद अाग को पूरी तरह बुझा दिया. केमिकल गोदाम में लगी अाग से क्रिस्टल अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का घरेलू सामान भी जल गया. आग से घर का एसी, वाशिंग मशीन, कुर्सियां आदि जल गयी.
बालकोनी के पौधे झुलस गये. अाग की लपटें इतनी ऊंची थी कि खिड़कियों के शीशे भी दरक गये. अपार्टमेंट के लोगों ने केमिकल फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी है. अपार्टमेंट में रहने वाले टाटा स्टील के रिटायर्ड कर्मी एके पाठक, असीम राय आदि ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री अपार्टमेंट के काफी नजदीक है. आग से घरों के एसी, वाशिंग मशीन व अन्य सामान जल गये. अगर अाग नहीं बुझती, तो बड़ी घटना हो सकती थी.