नेटकॉम इनफोटेक का 75 हजार लेकर दो भाई फरार
जमशेदपुर : सॉफ्टवेयर कंपनी नेटकॉम इनफोटेक के रोशन कुमार महापात्रा ने मानगो निवासी रोहित वर्मा और राहुल वर्मा के खिलाफ 75 हजार रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है. राहुल व रोहित सगे भाई हैं. दिसंबर 2018 में दर्ज मामले में अदालत ने दोनों भाइयों के खिलाफ गैरजमानतीय वारंट जारी किया है. रोशन महापात्रा […]
जमशेदपुर : सॉफ्टवेयर कंपनी नेटकॉम इनफोटेक के रोशन कुमार महापात्रा ने मानगो निवासी रोहित वर्मा और राहुल वर्मा के खिलाफ 75 हजार रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है. राहुल व रोहित सगे भाई हैं. दिसंबर 2018 में दर्ज मामले में अदालत ने दोनों भाइयों के खिलाफ गैरजमानतीय वारंट जारी किया है.
रोशन महापात्रा के अनुसार फेलकॉन इंडिया नाम से इंटिरियर डेकोरेटर का काम करने वाले रोहित व राहुल ने कंपनी से 93 हजार के सॉफ्टवेयर की खरीदारी की थी. उनका पेमेंट का चेक बाउंस हो गया. गोलमुरी पुलिस से शिकायत करने पर जनवरी 2018 में दोनों भाइयों ने समझौता कर 20 हजार नकद दिया और फिर 73 हजार के लिए दो चेक दे दिये. दोनों चेक बाउंस हो गये. इसके बाद दोनों भाई शहर से गायब हो गये हैं.