स्टील सिटी में ‘क्वालिटी ऑफ लाइफ’ सबसे बेहतर

जमशेदपुर : स्टील सिटी (जमशेदपुर) में क्वालिटी ऑफ लाइफ नवी मुंबई, चंडीगढ़, नोएडा व वडोदरा से बेहतर है. यह खुलासा शहर में नागरिक सुविधाएं देने वाली टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी जुस्को के लिए निलसन के सर्वे में हुआ है. सर्वे एजेंसी नीलसन के जरिये शहर में क्वालिटी ऑफ लाइफ व उपभोक्ता संतुष्टि पर सर्वेक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2019 2:11 AM

जमशेदपुर : स्टील सिटी (जमशेदपुर) में क्वालिटी ऑफ लाइफ नवी मुंबई, चंडीगढ़, नोएडा व वडोदरा से बेहतर है. यह खुलासा शहर में नागरिक सुविधाएं देने वाली टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी जुस्को के लिए निलसन के सर्वे में हुआ है. सर्वे एजेंसी नीलसन के जरिये शहर में क्वालिटी ऑफ लाइफ व उपभोक्ता संतुष्टि पर सर्वेक्षण कराया गया. जुस्को ने दोनों रिपोर्ट अपनी वेबसाइट पर साझा कर दी है.

नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के लिहाज से देश के कई दूसरे शहरों की तुलना में अलग-अलग मापदंड पर जमशेदपुर नंबर वन रहा. इसमें पांच शहरों के सैंपल सर्वे के आधार पर नतीजे निकाले गये. क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स में वर्ष 2018 में जमशेदपुर को 102 अंक मिले थे. इस वर्ष 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 105.4 हो चुका है. वडोदरा का अंक इस साल 105 है. नवी मुंबई 104.5 और चंडीगढ़ काे 104.5 अंक मिले हैं. नोएडा 85.6 अंक से 95 अंक पर पहुंच गया. 85 से लेकर 115 के स्केल पर इस सर्वे को मापा गया. इस तरह जमशेदपुर देश के दूसरे पांच शहरों नवी मुंबई, नोएडा और वडोदरा से भी ऊपर है. इन चारों शहरों से नागरिक सुविधाओं में जमशेदपुर ऊपर है. उपभोक्ता संतुष्टि में भी कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. कंपनी हर वर्ष यह सर्वे कराती है. सर्वे का यह ग्यारहवां संस्करण है.
2029 लोगों का कराया गया सर्वे. नवी मुंबई में 396, चंडीगढ़ में 388, जमशेदपुर में 465, नोएडा में 391 और वडोदरा में 389 लोगों से सर्वे किया गया, यानी कुल 2029 लोगों का सर्वे कराया गया. इसमें 21 से 50 साल तक के पुरुष और महिलाओं से सवाल पूछे गये, जो कम से कम एक शहर में पांच साल या अधिक तक निवास कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version