जमशेदपुर : टाटा कमिंस में 21 से बदलेगा पंचिंग सिस्टम
जमशेदपुर : टाटा कमिंस में 21 अक्तूबर से पंचिंग सिस्टम में बदलाव होने जा रहा है. कंपनी परिसर में कुल 12 जगहों पर पंच करने के लिए मशीन लगी है. शॉप फ्लोर में भी कर्मचारियों को पंचिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा कर्मचारी पंचिंग सिस्टम के माध्यम से लीव के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते […]
जमशेदपुर : टाटा कमिंस में 21 अक्तूबर से पंचिंग सिस्टम में बदलाव होने जा रहा है. कंपनी परिसर में कुल 12 जगहों पर पंच करने के लिए मशीन लगी है. शॉप फ्लोर में भी कर्मचारियों को पंचिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा कर्मचारी पंचिंग सिस्टम के माध्यम से लीव के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते है. पुराना पंचिंग सिस्टम 15 साल से चल रहा था. अब तक पंचिंग के लिए चार मशीनें थी.