जमशेदपुर : दो सीटों के लिए छह ने किया नामांकन

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के रिक्त दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था उनमें बुधवार को छह ने नामांकन दाखिल कर दिया है. निर्वाचन पदाधिकारी भगवान सिंह ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र संख्या 148, एसएमडी से 2 तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 63, एचएसएम से सर्वाधिक कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 8:56 AM
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के रिक्त दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था उनमें बुधवार को छह ने नामांकन दाखिल कर दिया है. निर्वाचन पदाधिकारी भगवान सिंह ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र संख्या 148, एसएमडी से 2 तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 63, एचएसएम से सर्वाधिक कर्मचारियों ने नामांकन पत्र जमा किया है.
एसएमडी, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 148 से बीके सिंह पर्सनल नंबर 123231 तथा दिनेश कुमार पर्सनल नंबर 158981 तथा एचएसएम निर्वाचन क्षेत्र संख्या 63 से मोहन सिंह पर्सनल नंबर 122542, शिवशंकर सिंह पर्सनल नंबर 113583, आलोक कुमार सिंह पर्सनल नंबर 118883 तथा मुकेश बी दुबे पर्सनल नंबर 504968 ने नामांकन पत्र दाखिल किया. राम प्रकाश महतो ने नामांकन नहीं किया है. बुधवार की सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 तक नामांकन पत्र जमा व स्वीकार किए गये. तदुपरांत शाम 6.30 बजे प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की गयी.

Next Article

Exit mobile version