7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : छूटे हुए वोटरों की तलाश में डीसी पहुंचे बिष्टुपुर-साकची, दो बीएलओ को शो-कॉज

जमशेदपुर : छूटे हुए वोटर अौर वोटर लिस्ट में लिंगानुपात में सुधार के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर शुक्ला जिला परिवहन पदाधिकारी सह पश्चिम विधानसभा के इआरअो दिनेश कुमार रंजन के साथ बुधवार को बिष्टुपुर व साकची क्षेत्र का भ्रमण किया. उपायुक्त डीए मदन मतदान केंद्र संख्या 157 से जुड़े बिष्टुपुर चूना […]

जमशेदपुर : छूटे हुए वोटर अौर वोटर लिस्ट में लिंगानुपात में सुधार के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर शुक्ला जिला परिवहन पदाधिकारी सह पश्चिम विधानसभा के इआरअो दिनेश कुमार रंजन के साथ बुधवार को बिष्टुपुर व साकची क्षेत्र का भ्रमण किया.
उपायुक्त डीए मदन मतदान केंद्र संख्या 157 से जुड़े बिष्टुपुर चूना शाह बाबा मजार के आसपास के क्षेत्र में गये. उपायुक्त ने सब्जी बेचने वाली महिलाअों व दुकानदारों से वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है या नहीं इसकी जानकारी ली. साथ ही आवासीय कॉलोनी में भी घर-घर जाकर महिलाअों से पूछा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है या नहीं. 157 मतदान केंद्र में 952 पुरुष की तुलना में महिला वोटरों की संख्या मात्र 502 है, जिसे देखते हुए उपायुक्त क्षेत्र में पहुंचे थे. साथ ही पिछले दिनों चले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 18 से 19 उम्र के मात्र तीन वोटरों का नाम इनरॉल हुआ था.
उपायुक्त ने संबंधित बूथ के बीएलअो को 19 एवं 20 को चलने वाले डोर-टू-डोर अभियान में शत-प्रतिशत छूटे हुए लोगों को विशेष कर महिलाअों का नाम जोड़ने का आदेश दिया. साथ ही बीएलअो को शो-कॉज अौर अगले आदेश तक वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया.
शत प्रतिशत लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के बाद वेतन से लगी रोक हटेगी. बिष्टुपुर के बाद उपायुक्त साकची ग्रेजुएट कॉलेज के मतदान केंद्र संख्या 169 से जुड़े क्षेत्र में पहुंचे. इस मतदान केंद्र में 1070 पुरुष अौर 680 महिला वोटर हैं. साकची सुपरवाइजर फ्लैट एवं आसपास के क्वार्टर टूटने के कारण काफी संख्या में वोटर दूसरे क्षेत्र में चले गये हैं. उपायुक्त साकची थाने के आसपास के पुलिस क्वार्टर एवं अन्य क्वार्टरों में गये अौर महिलाअों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा है या नहीं इसकी जानकारी ली. इस दौरान कुछ महिलाअों ने दूसरे जिले के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने तथा यहां दर्ज नहीं होने तथा कुछ महिलाअों ने बीएलअो द्वारा नाम नहीं जोड़ने की बात कही, जिसके बाद उपायुक्त ने बीएलअो को शो-कॉज किया है. साथ ही बीएलअो को दूसरे जिले से नाम हटाने अौर इस जिले के वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का फॉर्म भरने का निर्देश दिया.
छह विस में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम : विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले के छह विधान सभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड टीम( एफएसटी) गठित किया गया है. एफएसटी को सी-विजिल एप से मिले शिकायत की जांच का कार्य आवंटित होते ही संबंधित स्थान पर पंद्रह मिनट के अंदर पहुंच कर मामले की सत्यता की जांच एवं साक्ष्य एकत्रित करने का निर्देश दिया है. प्रचार वाहन की गंभीरता से जांच करने तथा नकद, शराब, हथियार एवं अन्य सामग्री की आवाजाही नहीं होने देने का निर्देश दिया है.
कहां-कहां बनाये गये चेक नाके : बड़शोल, जामशोला, गालूडीह, धालभूमगढ़, जादूगोड़ा, मुसाबनी, सुंदरनगर,हाता चेक पोस्ट, तिरिंग के पास कोवाली चेक पोस्ट, आदित्यपुर ब्रिज, खरकई ब्रिज, कदमा ब्रिज, कमलपुर थाना के पास, पारडीह, डिमना चौक, एमजीएम थाना, बिरसानगर ब्रिज,बर्मामाइंस रेलवे अोवरब्रिज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें