जमशेदपुर : शाश्वत के पिता ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी

18 जनवरी को एक्सएलआरआइ परिसर में हुई थी मौत पुलिस कर रही जांच-रात 1.30 से सुबह 5.40 बजे तक किसके कमरे में था शाश्वत जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के छात्र शाश्वत दीक्षित (26) की मौत के मामले में मुंबई तिलक नगर चेंबूर निवासी पिता अवधेश कुमार दीक्षित ने बिष्टुपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 9:01 AM
18 जनवरी को एक्सएलआरआइ परिसर में हुई थी मौत
पुलिस कर रही जांच-रात 1.30 से सुबह 5.40 बजे तक किसके कमरे में था शाश्वत
जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के छात्र शाश्वत दीक्षित (26) की मौत के मामले में मुंबई तिलक नगर चेंबूर निवासी पिता अवधेश कुमार दीक्षित ने बिष्टुपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
शाश्वत के बिसरा रिपोर्ट में मौत जहरीला पदार्थ से होने की बात सामने आयी थी. अवधेश कुमार दीक्षित ने शिकायत में बताया है कि बेटा (शाश्वत दीक्षित) एक्सएलआरआइ में पीजीडीएम 2017-19 बैच का छात्र था. वह सेंट थामस छात्रावास में रहता था. 18 जनवरी 2019 की सुबह करीब 5 बजकर 50 मिनट पर छात्रावास के पास उसे गिरा पाया गया था. संस्थान के डीन टोनी ने उसकी मौत की जानकारी उसे दी थी.
पहले मामले अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया था. बिसरा रिपोर्ट के बाद षडयंत्र के तहत जहर देकर बेटे की हत्या करने की आशंका है.घटना के बाद फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी. दोस्तों के कमरे में पड़े चप्पल की भी जांच भी की गयी थी. इस मामले में पुलिस यह जांच कर रही है कि रात करीब 1.30 बजे के बाद से सुबह 5.40 बजे तक शाश्वत कहां था.
शाश्वत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण जहर बताया गया है. पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पूर्व में यूडी केस दर्ज किया गया था. अब फिर से मामले की जांच होगी.
राजेश प्रकाश सिन्हा,
थाना प्रभारी, बिष्टुपुर

Next Article

Exit mobile version