टाटा स्टील में आतंकी हमले की आशंका

जमशेदपुर : टाटा स्टील में आतंकी हमला हो सकता है. इंटेलिजेंस एजेंसी के अलर्ट के बाद कंपनी ने सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. यह बातें कंपनी के सिक्यूरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन विभाग के चीफ गोपाल प्रसाद चौधरी ने कहीं. वे गुरुवार शाम सेंटर फॉर एक्सीलेंस सभागार में राउंड टेबल मीटिंग में बोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2019 3:18 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील में आतंकी हमला हो सकता है. इंटेलिजेंस एजेंसी के अलर्ट के बाद कंपनी ने सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. यह बातें कंपनी के सिक्यूरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन विभाग के चीफ गोपाल प्रसाद चौधरी ने कहीं. वे गुरुवार शाम सेंटर फॉर एक्सीलेंस सभागार में राउंड टेबल मीटिंग में बोल रहे थे. उन्होंने बताया, देश की इंटेलिजेंस एजेंसी से आतंकी हमले का अलर्ट मिला है. कंपनी के 15 हजार स्थायी, 35 हजार अस्थायी कर्मचारियों की रक्षा के लिए सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. न सिर्फ साइबर, बल्कि आतंकियों से भी कंपनी को सुरक्षित रखना है. इस मौके पर टाटा स्टील, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन चीफ कुलवीन सूरी भी मौजूद थे.

आर्थिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश. शहर से अलकायदा और आइएसआइ के आतंकी कटकी और कलीमुउद्दीन पकड़े जा चुके हैं. दो साल पहले बेल्डीह काली बाड़ी के पास डस्टबिन में बम विस्फोट हो चुका है. गोपाल प्रसाद चौधरी ने कहा, आतंकी सरकारी इमारतों की बजाए अर्थव्यवस्था की रीढ़ समझे जाने वाली कंपनियों को निशाना बनाते हैं, ताकि देश को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सके.
मंदी से शहर में अपराध में इजाफा. टाटा गोपाल प्रसाद चौधरी ने कहा कि आर्थिक मंदी की वजह से शहर में अपराध में इजाफा हुआ है. कंपनी की परिसंपत्ति, कर्मचारियों की सुरक्षा, साइबर क्राइम और ब्रांड की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
सुरक्षा बढ़ने के बाद घटनाओं में आयी कमी. गोपाल प्रसाद चौधरी ने कहा, सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत होने के बाद कंपनी परिसर में आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है. साल 2015 में 373, 2016 में 317, साल 2017 में 204, साल 2018 में 122 और साल 2019 में 80 लोगों को पकड़ा गया. उन्होंने फिक्की द्वारा कराये गये इंडिया रिस्क सर्वे के आंकड़े भी प्रस्तुत किये.

Next Article

Exit mobile version