मां से मिलने पहुंचा था तड़ीपार अमरनाथ, पुलिस ने धर दबोचा
जमशेदपुर : मानगो पोस्ट ऑफिस रोड गौड़ बस्ती में बीमार मां से मिलने पहुंचे शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो वह पैदल ही भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे करीब आधा किलोमीटर खदेड़ कर सुवर्णरेखा नदी किनारे से गिरफ्तार कर लिया […]
जमशेदपुर : मानगो पोस्ट ऑफिस रोड गौड़ बस्ती में बीमार मां से मिलने पहुंचे शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो वह पैदल ही भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे करीब आधा किलोमीटर खदेड़ कर सुवर्णरेखा नदी किनारे से गिरफ्तार कर लिया और मानगो थाने ले गयी.
अमरनाथ सिंह को पिछले दिनों जिला प्रशासन ने तड़ीपार किया था. रविवार को उसके घर आने की सूचना किसी ने एसएसपी अनूप बिरथरे को दे दी. एसएसपी ने तत्काल मानगो, आजादनगर और उलीडीह पुलिस को उसके घर भेजा. पुलिस के अनुसार अमरनाथ सिंह के खिलाफ पूर्व से कई मामले दर्ज हैं.
उसपर तड़ीपार लगाया गया था. बावजूद वह तड़ीपार का उल्लंघन कर मानगो में अपने घर में रह रहा था. गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) पवन कुमार के बयान पर मानगो थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूछताछ के बाद अमरनाथ सिंह को जेल भेज दिया गया.