जमशेदपुर :ओएलएक्स पर डाला विज्ञापन, साइबर अपराधियों ने ठग लिये 32 हजार
जमशेदपुर :सोनारी के विकास कुमार को ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन डालना महंगा पड़ा. साइबर ठगों ने विज्ञापन देखकर विकास से संपर्क किया और विकास के खाते से 8,400 और उसके मित्र सोनारी निवासी राकेश के खाते से 24, 500 रुपये उड़ा लिये. पीड़ित ने सोमवार को बिष्टुपुर साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी. […]
जमशेदपुर :सोनारी के विकास कुमार को ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन डालना महंगा पड़ा. साइबर ठगों ने विज्ञापन देखकर विकास से संपर्क किया और विकास के खाते से 8,400 और उसके मित्र सोनारी निवासी राकेश के खाते से 24, 500 रुपये उड़ा लिये.
पीड़ित ने सोमवार को बिष्टुपुर साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी. विकास ने बताया कि ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन देख किसी साइबर ठग ने उसे कॉल किया. एडवांस के नाम पर रुपये भेजने के लिए ठग ने विकास का एकाउंट नंबर व डिटेल मांगा था.