जमशेदपुर : मौत के बाद इलाज में लापरवाही की शिकायत

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अस्पताल में मरीज एतवा बांदो की मौत के मामले में पिता कैला बांदो ने अस्पताल के डॉक्टर और कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा कर टेल्को थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने डॉ विजय जैन, अस्पताल के जनरल मैनेजर डॉ संजय व एनेस्थीसिया डॉक्टर को आरोपी बनाया है. कंधे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 9:27 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अस्पताल में मरीज एतवा बांदो की मौत के मामले में पिता कैला बांदो ने अस्पताल के डॉक्टर और कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा कर टेल्को थाने में लिखित शिकायत की है.
उन्होंने डॉ विजय जैन, अस्पताल के जनरल मैनेजर डॉ संजय व एनेस्थीसिया डॉक्टर को आरोपी बनाया है. कंधे की दर्द को लेकर 17 जुलाई को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती नीम ट्रेनी एतवा बांदो ऑपरेशन के बाद कोमा में चला गया था. दो माह बाद 19 अक्तूबर को उसकी मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने टेल्को लेबर ब्यूरो गोलचक्कर जाम कर 25 लाख मुआवजा और स्थायी नौकरी देने की मांग रखी. टेल्को पुलिस ने परिजनों को मंगलवार सुबह 10 बजे थाना बुलाया है जहां दोनों पक्ष के बीच वार्ता होगी. परिजनों ने तीसरे दिन भी शव उठाने से इनकार कर दिया. इस बारे में टाटा मोटर्स अस्पताल के मेडिकल सर्विस हेड संजय कुमार ने कहा कि 17 जुलाई को एतवा बांदो का अस्पताल में इलाज शुरू किया गया.
परिवार की सहमति से उन्हें 6 अगस्त को फोर्टिस अस्पताल कोलकाता में बेहतर उपचार के लिए भेजा गया. 15 दिनों से अधिक समय तक इलाज किया गया. जिसका खर्च टाटा मोटर्स ने उठाया. तीन महीने की बीमारी के बाद शनिवार की शाम निधन हो गया. टाटा मोटर्स परिवार को इस बात से बहुत दुख है कि मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बावजूद निधन हो गया. हम इस कठिन दौर में परिवार के साथ हैं.

Next Article

Exit mobile version