डेंगू ने बढ़ायी चिंता, 16 और मरीज मिले, संख्या बढ़कर 267 तक पहुंची
जमशेदपुर : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. हर दिन पीड़ितों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है. जिला सर्विलेंस विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 46 संदिग्ध मरीजों के रक्त का नमूना एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा था. मंगलवार को रिपोर्ट में 16 में डेंगू […]
जमशेदपुर : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. हर दिन पीड़ितों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है. जिला सर्विलेंस विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 46 संदिग्ध मरीजों के रक्त का नमूना एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा था. मंगलवार को रिपोर्ट में 16 में डेंगू की पुष्टि हुई है. इन्हें मिलाकर शहर में डेंगू मरीजों की संख्या 267 पहुंच गयी है. बुधवार को भी 22 संदिग्ध मरीजों का रक्त नमूना जांच के लिए भेजा गया है. इसकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार तक आयेगी.
उधर, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल ने दावा किया कि डेंगू को रोकने के लिए लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा. घर-घर सर्च कर बीमारी फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा नष्ट किया जा रहा है. डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए माइक से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा.