नवजोत के फ्लैट में ताला, परिवार फरार

जमशेदपुर : टाटा-अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस में साढ़े ग्यारह किलो अफीम के साथ गिरफ्तार नवजोत कौर उर्फ ज्योति के फ्लैट में ताला लटका हुआ है. घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरा परिवार गायब हो गया है. नवजोत कौर मानगो डिमना रोड वेलफेयर टावर जी-5 में अपने पति व दो बच्चों के साथ रहती थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 7:59 AM

जमशेदपुर : टाटा-अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस में साढ़े ग्यारह किलो अफीम के साथ गिरफ्तार नवजोत कौर उर्फ ज्योति के फ्लैट में ताला लटका हुआ है. घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरा परिवार गायब हो गया है. नवजोत कौर मानगो डिमना रोड वेलफेयर टावर जी-5 में अपने पति व दो बच्चों के साथ रहती थी.

जमशेदपुर से ट्रेन के रास्ते पंजाब अफीम ले जाने का खुलासा होनेके बाद आरपीएफ क्राइम ब्रांच, पुरुलिया जीआरपी अौर पुरुलिया आरपीएफ की टीमें गिरोह के सरगना अौर अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गयी है. केस पुरुलिया जीआरपी में दर्ज किया गया है. अफीम के साथ पकड़ी गयी मानगो की नवजोत कौर को पुरुलिया जीआरपी रिमांड पर लेगी, इसके लिए बुधवार को कागजी कार्रवाई की गयी.
रिमांड अवधि में पुलिस गिरोह के बारे जानकारी हासिल करेगी. पुलिस का मानना है कि नवजोत कौर सील बंद पैकेट में अफीम के खेप को जमशेदपुर से पंजाब ले जाने का काम करती थी. इसमें एक सुनियोजित तंत्र गिरोह चला रहा है जिसका सरगना अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है.

Next Article

Exit mobile version