पति पर दूसरी युवती से संबंध रखने की शिकायत
जमशेदपुर : आदित्यपुर की महिला ने पति पर एक युवती से संबंध रखने का आरोप लगाकर महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आदित्यपुर निवासी मैमो लोहार के अनुसार पति पर्वत लोहार का साकची की एक युवती के साथ संबंध है. पति अक्सर उसके साथ घूमता-फिरता है. इसकी तस्वीर भी उसके पास है.प्रभात खबर डिजिटल […]
जमशेदपुर : आदित्यपुर की महिला ने पति पर एक युवती से संबंध रखने का आरोप लगाकर महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आदित्यपुर निवासी मैमो लोहार के अनुसार पति पर्वत लोहार का साकची की एक युवती के साथ संबंध है. पति अक्सर उसके साथ घूमता-फिरता है. इसकी तस्वीर भी उसके पास है.
महिला की शिकायत पर महिला पुलिस ने बुधवार को युवती समेत पर्वत लोहार को थाना बुलाया. युवती के अनुसार पर्वत के साथ उसकी मित्रता है. वे साथ डांस ग्रुप में रहते हैं. इसके अलावा पर्वत से उसका कोई संबंध नहीं है. महिला थाना में तीनों पक्षों की बीच वार्ता के बाद समझौता कराया गया. इसके बाद युवती ने पर्वत से नहीं मिलने की बात कही.