चांडिल : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. लोग झमाझम बारिश के कारण अपने घर के अंदर ही रहने को विवश है. भारी बारिश के मजदूर वर्ग के लोग काम पर नहीं जा सका हैं. वहीं इस झमाझम बारिश के कारण चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी गांव के बरसों पुराना इमली पेड़ का आधा हिस्सा गिर गया.
इमली पेड़ की नीचे रखे पांच मोटरसाइकिल, बिजली पोल व घर को चपेट में ले लिया. जिससे घर के अंदर रह रहे परिवार बाल-बाल बच गये. वहीं, ग्रामीणों ने गांव के सड़क में गिरे इमली पेड़ को हटाने में लगे हुए हैं.