188 अांबेडकर आवास लाभुकों को आज प्रथम किस्त की राशि दें
पूर्वी सिंहभूम जिले के आपदा प्रभावित लोगों के लिए अतिरिक्त 250 अांबेडकर आवास बनाने का निर्देश जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले के 188 अांबेडकर आवास के लाभुकों को 25 अक्तूबर तक पहली किस्त की राशि जारी करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कहा कि सरकार गरीब […]
पूर्वी सिंहभूम जिले के आपदा प्रभावित लोगों के लिए अतिरिक्त 250 अांबेडकर आवास बनाने का निर्देश
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले के 188 अांबेडकर आवास के लाभुकों को 25 अक्तूबर तक पहली किस्त की राशि जारी करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कहा कि सरकार गरीब अौर बेघर लोगों को हर हाल में आवास मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित होकर काम कर रही है. यही कारण है कि उपायुक्तों को छूटे हुए गरीबों को अपने विवेक से 250-250 अांबेडकर आवास आवंटित करने का अधिकार दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि ऐसे मामले अधिक आते हैं, तो डीएमएफटी फंड या आकांक्षी जिलों की राशि से भी बेघरों को आवास दिये जायें. मुख्यमंत्री ने इसमें विधवा, अति पिछड़ों व आदिम जन जाति समुदाय को प्राथमिकता देने तथा जहां जरूरत है, वहां कैंप लगा कर लोगों को शामिल करने को कहा, ताकि किसी भी कीमत पर कोई बेघर इससे वंचित न रहे. पूर्वी सिंहभूम जिले में 250 अांबेडकर आवास के लक्ष्य की तुलना में 188 आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं, जिसे मुख्यमंत्री ने शुक्रवार तक पहली किस्त की राशि जारी करने का निर्देश दिया.
साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले के आपदा प्रभावित लोगों के लिए अतिरिक्त 250 अांबेडकर आवास बनाने का निर्देश दिया, जिसके तहत अब तक 118 आवास निर्माण के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें डुमरिया में 50, बहरागोड़ा में 36 व चाकुलिया में 32 आवास शामिल है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्माणाधीन आवासों को 30 अक्तूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला व उप विकास आयुक्त वी माहेश्वरी मौजूद थे.