चर नवंबर तक सभी बूथों पर होगी पेयजल और शौचालय की सुविधा
जमशेदपुर : कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को चार नवंबर से पूर्व सभी मतदान केंद्रों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने और साथ ही सभी मतदान केंद्रों को विद्युत कनेक्शन से जोड़ने के बाद रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है. उपायुक्त ने सभी विधानसभा प्रभारी, पदाधिकारियों और […]
जमशेदपुर : कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को चार नवंबर से पूर्व सभी मतदान केंद्रों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने और साथ ही सभी मतदान केंद्रों को विद्युत कनेक्शन से जोड़ने के बाद रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है.
उपायुक्त ने सभी विधानसभा प्रभारी, पदाधिकारियों और एआरओ को 3 नवंबर तक जितने भी मतदाताओं से आवेदन प्रपत्र 6 प्राप्त होगा. उन लोगों का नाम मतदाता सूची में नाम सुनिश्चित करने को कहा. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को डीसी ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान करने, सभी एआरओ को सुविधा एप का प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करने को कहा.
समाज कल्याण पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित कर उसे संबंधित प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराये. डीसी ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2019 से संबंधित सभी प्रकार की तैयारी समयावधि करना सुनिश्चित करें.