मंत्री सरयू राय के रसाेइया ने विधायक साधु चरण महताे पर लगाया मारपीट का आराेप
जमशेदपुर : नीमडीह में सड़क शिलान्यास समाराेह के दाैरान बुधवार को छातारडीह गांव निवासी तथा मंत्री सरयू राय का रसोइया अरुण चंद्र प्रमाणिक उर्फ भाेटा ने ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महताे पर मारपीट का आराेप लगाया है. इस मामले की शिकायत नीमडीह थाना में दर्ज करायी है. अरुण प्रमाणिक के मुताबिक उनके घर से कुछ […]
जमशेदपुर : नीमडीह में सड़क शिलान्यास समाराेह के दाैरान बुधवार को छातारडीह गांव निवासी तथा मंत्री सरयू राय का रसोइया अरुण चंद्र प्रमाणिक उर्फ भाेटा ने ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महताे पर मारपीट का आराेप लगाया है. इस मामले की शिकायत नीमडीह थाना में दर्ज करायी है. अरुण प्रमाणिक के मुताबिक उनके घर से कुछ दूरी पर सड़क का निर्माण किया जा रहा था.
उन्हाेंने विधायक साधुचरण महतो से अपील की कि वे शिलापट्ट पर लिखा नाम सही करें. इसी से नाराज विधायक ने उनके साथ मारपीट की. इधर, सरयू राय के रसाेइया काे थप्पड़ मारने की घटना से नाराज छातारडीह गांव के लाेगाें ने रांची के सांसद संजय सेठ और विधायक साधु चरण महताे को घेर लिया.
उनके साथ काफी देर बकझक की. सुरक्षाबलों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को वहां से सुरक्षित निकाला. अरुण चंद्र प्रमाणिक ने बताया कि शिलापट्ट पर नाम गलत था, याेजना कितने की थी, जिक्र नहीं था. संवेदक का नाम अंकित नहीं था. यह पूछने पर विधायक नाराज हो गये. इधर, विधायक ने कहा कि शिलान्यास समाराेह में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति शोर मचाने लगा था. उसे उन्हाेंने बांह पकड़ कर भीड़ से बाहर कर दिया. मारपीट का लगाया जा रहा आराेप बेबुनियाद है. इस संबंध में नीमडीह थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि छातारडीह गांव के शिलान्यास पट्ट में धातारडीह लिखा हुआ था.
उसी को लेकर वहां अरुण प्रमाणिक भाेटा शाेर मचाने लगा. लाेगाें ने बताया कि वह शराब के नशे में धुत था. जब शिकायत करने अरुण प्रमाणिक थाना पहुंचा उस वक्त भी वह नशे में दिखा. उसकी शारीरिक जांच की गयी है, जिसमें कहीं चाेट के निशान नहीं मिले. शिकायत ले ली गयी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार छातारडीह गांव में बुधवार काे दिन के तीन बजे सांसद संजय सेठ व विधायक साधुचरण महतो पीसीसी सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे.