टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन होंगे सम्मानित
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के शताब्दी वर्ष समारोह पर आयोजित हो रहे माइकल जॉन व्याख्यानमाला में गुरुवार को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भाग लेंगे. समारोह 80 मिनट का होगा. सुबह 10:45 बजे चेयरमैन एन चंद्रशेखरन समारोह में शामिल होने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय आयेंगे. सबसे पहले टाटा वर्कर्स यूनियन के […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के शताब्दी वर्ष समारोह पर आयोजित हो रहे माइकल जॉन व्याख्यानमाला में गुरुवार को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भाग लेंगे. समारोह 80 मिनट का होगा. सुबह 10:45 बजे चेयरमैन एन चंद्रशेखरन समारोह में शामिल होने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय आयेंगे.
सबसे पहले टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष वीजी गोपाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे. इसके उपरांत चेयरमैन का छऊ नृत्य से स्वागत किया जायेगा. यूनियन समारोह के दौरान चंद्रशेखरन को माइकल जॉन अवार्ड दिया जायेगा. चंद्रशेखरन यह अवार्ड प्राप्त करने वाले टाटा स्टील के चौथे चेयरमैन होंगे. समारोह के दौरान वे यूनियन के इतिहास पर आठ मिनट की फिल्म भी देखेंगे. समारोह के बाद चेयरमैन यूनियन कार्यालय के पहले तल्ले में बने डिजिटल वीजी गोपाल हेरिटेज का भी शुभारंभ करेंगे.