चुनौतीपूर्ण माहौल में सफलता के लिए सचेत रहें

जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि किसी भी कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल में सफलता के लिए सचेत रहना जरूरी है. इसमें पर्यावरण स्थिरता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्किल डेवलपमेंट, इको सिस्टम और जियो पॉलिटिक्स शामिल हैं. एन. चंद्रशेखरन गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 3:39 AM

जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि किसी भी कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल में सफलता के लिए सचेत रहना जरूरी है. इसमें पर्यावरण स्थिरता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्किल डेवलपमेंट, इको सिस्टम और जियो पॉलिटिक्स शामिल हैं. एन. चंद्रशेखरन गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से आयोजित माइकल जॉन लेक्चर सह अवार्ड समाराेह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 21वीं सदी में हमें नया इको सिस्टम विकसित करना चाहिए.

टाटा समूह व टाटा स्टील अब वैश्विक ब्रांड बन गये हैं. कंपनी लगातार नये उत्पाद और नयी सेवाएं लेकर आ रही हैं. आज कंपनी जिस मुकाम पर है, इसमें सभी कर्मचारियों व यूनियन का अहम योगदान है. व्यावसायिक नेतृत्व, उत्कृष्ट योगदान के लिए एन. चंद्रशेखरन को प्रतिष्ठित 25वां माइकल जॉन गोल्ड अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन व यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने दिया.