profilePicture

जून 2020 में रेलवे अस्पतालों में होगी चिकित्सकों की बहाली

चक्रधरपुर : नये वित्तीय वर्ष 2020-21 में फंड उपलब्ध होने पर दपू रेलवे के सभी अस्पतालों का विकास होगा. जून 2020 में चिकित्सकों की बहाली होगी. इससे दपू रेलवे के सभी रेलवे अस्पतालों में चिकित्सकों की बढ़ोतरी होगी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2019 8:12 AM

चक्रधरपुर : नये वित्तीय वर्ष 2020-21 में फंड उपलब्ध होने पर दपू रेलवे के सभी अस्पतालों का विकास होगा. जून 2020 में चिकित्सकों की बहाली होगी. इससे दपू रेलवे के सभी रेलवे अस्पतालों में चिकित्सकों की बढ़ोतरी होगी.

इसमें चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल को एक और विशेषज्ञ चिकित्सक मिलेगा. यह बात दपू रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर (पीसीएमडी) डॉ आरके पाणी ने बुधवार को चक्रधरपुर दौरे के क्रम में कही. डॉ पाणी ने कहा कि रेलवे अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की कमी नहीं है.
अापातकालीन स्थिति में हेल्थ यूनिटों के लिए 50-50 हजार रुपये तक की दवा खरीदने की सीएमएस को अनुमति दी गयी है. कहा गया है कि रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक बनाने का स्थानीय मुद्दा है. निकट भविष्य में रेलवे अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट बनेगा. यह कार्य प्रक्रिया में है.
डॉ पाणी ने कहा कि दपू रेलवे गार्डनरीच के माहिर चिकित्सकों की टीम चक्रधरपुर आयी है. इस टीम ने चक्रधरपुर में मेगा चिकित्सा शिविर आयोजित की है. साथ ही यहां के चिकित्सकों को अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के संचालन विधि व अन्य विशेष तकनीकों से प्रशिक्षित कर रहे हैं. इस दौरान सीएमडी डॉ पाणी ने रेलवे अस्पताल में रखरखाव संबंधित जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version