जमशेदपुर : सोनारी मरारपाड़ा में बुधवार को प्रिया सिंह उर्फ चटनी डॉन और उसके पति संतोष साहु पर पड़ोस में रहने वाले आनंद कुमार और न्यू कपाली बस्ती निवासी रौशन सिंह ने हमला कर दिया. इसके बाद पक्षों में मारपीट हुई.
Advertisement
सोनारी : चटनी डॉन और उसके पति पर फिर हमला, बाइक में तोड़फोड़
जमशेदपुर : सोनारी मरारपाड़ा में बुधवार को प्रिया सिंह उर्फ चटनी डॉन और उसके पति संतोष साहु पर पड़ोस में रहने वाले आनंद कुमार और न्यू कपाली बस्ती निवासी रौशन सिंह ने हमला कर दिया. इसके बाद पक्षों में मारपीट हुई. मारपीट के बाद रौशन सिंह और आनंद कुमार फरार गये. मारपीट में संतोष साहु […]
मारपीट के बाद रौशन सिंह और आनंद कुमार फरार गये. मारपीट में संतोष साहु ने रौशन सिंह की बाइक क्षतिग्रस्त कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से रौशन सिंह की बाइक जब्त की है. चटनी डॉन उर्फ प्रिया सिंह अपने परिजनों के साथ सोनारी थाना पहुंची और शिकायत दर्ज करायी.
चटनी डॉन के अनुसार दो माह पूर्व रौशन सिंह और उसके साथियों ने सोनारी खूंटाडीह में बाजार जाने के क्रम में पति संतोष साहु पर हमला किया था. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इस मामले में सोनारी थाना में मामला दर्ज है.
पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. बुधवार को वह पति के साथ बाजार जा रही थी. रास्ते में मरारपाड़ा के पास रौशन सिंह और आनंद कुमार ने ओवरटेक कर बाइक रोकी और गाली गलौज करने लगे.
मना करने पर ईंट व बेलचा से हमला किया. इसी क्रम में ईंट उसकी बाइक में भी लगी जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गयी. वारदात के बाद दोनों फरार हो गये. चटनी डॉन के अनुसार वह अपराध से दूर रहना चाहती है लेकिन कुछ लोग उसे परेशान कर रहे हैं. वहीं, सोनारी पुलिस के अनुसार रौशन सिंह पूर्व के मारपीट के मामले में वांछित है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद है. रौशन सिंह की बाइक जब्त की गयी है.
गाड़ी के धक्के से बैरियर क्षतिग्रस्त, आरपीएफ ने किया जब्त. सुंदरनगर रेलवे फाटक का बैरियर अनियंत्रित गाड़ी (जेएच05 डब्ल्यू 724) के धक्के से मंगलवार की रात को क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद आरपीएफ ने गाड़ी को जब्त कर लिया. बुधवार को खबर लिखे जाने तक गाड़ी मालिक व ड्राइवर के विरुद्ध टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement