भाई जेल में, अकेली बहन मर गयी, घर में था सिर्फ एक मुट्ठी चावल

कदमा भाटिया बस्ती की घटना. सोफे पर पड़ा था शव, बंद घर से दुर्गंध आने के बाद सामने आया मामला... जमशेदपुर : कदमा की भाटिया बस्ती के मंदिर पथ में मकान संख्या 81 से पुलिस ने बबली देवी (35) का सड़ा-गला शव बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2019 3:04 AM

कदमा भाटिया बस्ती की घटना. सोफे पर पड़ा था शव, बंद घर से दुर्गंध आने के बाद सामने आया मामला

जमशेदपुर : कदमा की भाटिया बस्ती के मंदिर पथ में मकान संख्या 81 से पुलिस ने बबली देवी (35) का सड़ा-गला शव बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव सड़ने लगा था. उसमें कीड़े लग चुके थे. संभवत: हफ्ते भर पहले उसकी मौत हो चुकी थी. जब शव से दुर्गंध आने लगी, तो मामला सामने आया. पड़ोसियों ने बताया, शुक्रवार की सुबह बंद घर से तेज दुर्गंध आ रही थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुसी, तो बबली का शव सोफे पर पड़ा था. पड़ोसियाें ने पुलिस को बताया, बबली घर में अकेली रहती थी. अंतिम बार उसे लोगों ने दिवाली के दिन देखा था.
उसके बाद वह नहीं दिखी. पड़ोसियों के मुताबिक, बबली के पिता जगदीश वर्मा और मां का ढाई साल पहले निधन हो चुका है. उसके दो भाई पंकज और दिनेश वर्मा अभी जेल में हैं. बड़े भाई पंकज की पत्नी ने बीते दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मायके वालों ने दोनों भाइयों पर हत्या का आरोप लगा मामला दर्ज कराया था. कदमा बाजार मेन रोड हॉट चिप्स के बगल में जगदीश ज्वेलर्स के नाम से उनकी दुकान है.