जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास 18 नवंबर को पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा से छठी बार नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा की ओर से शनिवार देर तक तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गयी. जमशेदपुर की सीटाें पर मतदान दूसरे चरण में सात दिसंबर को होना है.
Advertisement
18 को नामांकन दाखिल करेंगे सीएम रघुवर, कहा – ठगबंधन के चक्कर में नहीं पड़ेगी जनता
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास 18 नवंबर को पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा से छठी बार नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा की ओर से शनिवार देर तक तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गयी. जमशेदपुर की सीटाें पर मतदान दूसरे चरण में सात दिसंबर को होना है. नामांकन की प्रक्रिया 11-18 नवंबर तक चलेगी आैर वह अंतिम […]
नामांकन की प्रक्रिया 11-18 नवंबर तक चलेगी आैर वह अंतिम दिन नामांकन करेंगे. मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिल्ली से शहर पहुंचे. घर में हर साल आयाेजित की जानेवाली पूजा में शामिल हाेने के बाद वे शनिवार को रांची होते हुए दिल्ली रवाना हो गये. जहां वे केंद्रीय नेतृत्व के साथ टिकट बंटवारे पर विचार-विमर्श करेंगे.
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र की कोर कमेटी के साथ बैठक की. जिसमें नामांकन से लेकर मतदान के दिन तक की रूपरेखा तय की गयी. तय हुआ कि मुख्यमंत्री 18 नवंबर को एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान से जुलूस के रूप में सुबह 10.30 बजे निकलेंगे. फिर पैदल चलकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे.
काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने नामांकन संबंधी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजसू पार्टी के साथ गठबंधन लेकर बातचीत चल रही है. इस मसले पर केंद्रीय नेतृत्व का फैसला करना है. जल्द ही फैसला हो जायेगा. उन्होंने विपक्ष के गठबंधन और महागठबंधन के सवाल पर कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement