16 तक कर सकेंगे हथियार जमा, नहीं तो देना होगा स्पष्टीकरण

जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने विधान सभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी हथियार जमा करने की तिथि 16 नवंबर तक बढ़ा दी है. पूर्व में पांच नवंबर तक हथियार जमा करने का निर्देश दिया गया था, जिसे बढ़ा कर 10 नवंबर तक कर दिया गया था. 10 नवंबर तक कुल 1610 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2019 7:06 AM

जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने विधान सभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी हथियार जमा करने की तिथि 16 नवंबर तक बढ़ा दी है. पूर्व में पांच नवंबर तक हथियार जमा करने का निर्देश दिया गया था, जिसे बढ़ा कर 10 नवंबर तक कर दिया गया था. 10 नवंबर तक कुल 1610 लाइसेंसी हथियार में से 473 हथियार ही जमा हुए हैं. इस कारण उपायुक्त ने हथियार जमा करने की तिथि बढ़ाने का निर्देश दिया है.

साथ ही 10 से 16 नवंबर तक जो हथियार जमा नहीं करेंगे, उनके हथियार जमा करने के साथ-साथ स्पष्टीकरण भी देना होगा कि उन्होंने किस कारण से पूर्व की तिथि तक हथियार जमा नहीं किया. दूसरी अोर सोमवार को हुई शस्त्र कमेटी की बैठक में लगभग 250 लोगों को हथियार जमा करने से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया. इसमें टाटा स्टील, बैंक के गार्ड अौर कई राजनीतिक दलों के नेता तथा अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं.
कई लोगों को हथियार जमा करने से दी गयी है छूट : हथियार जमा करने से छूट के लिए कई आवेदन कमेटी के समक्ष आये थे. इसमें लगभग 80 से 100 टाटा स्टील सुरक्षा विभाग तथा 100 से 120 हथियार बैंकों के सुरक्षा गार्ड के हैं. इसके अतिरिक्त लगभग 33 लोगों को व्यक्तिगत रूप से हथियार जमा करने की छूट दी गयी है. इसमें भाजपा समेत कई राजनीतिक दलों के नेता तथा अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं.
थाना से आयी रिपोर्ट व एसएसपी की सहमति के बाद इन लोगों को हथियार जमा करने से छूट दी गयी है. लोकसभा चुनाव के समय कुल 237 लोगों को हथियार जमा करने से छूट दी गयी थी. कमेटी में एसएसपी अनूप बिरथरे एवं शस्त्र दंडाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी मनमोहन प्रसाद मौजूद थे.