जमीन विवाद में घर में तोड़फोड़, बिल्डर पर आरोप
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत न्यू रानीकूदर रोड नंबर 4 में सोमवार को नूरजहां बेगम के घर में घुसकर तोड़फोड़ की गयी. आधे घंटे तक उत्पात मचाने के बाद हमलावर फरार हो गये. घटना के समय नूरजहां बेगम घर में नहीं थी. घर की महिला और युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोप लगाकर परिजनों […]
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत न्यू रानीकूदर रोड नंबर 4 में सोमवार को नूरजहां बेगम के घर में घुसकर तोड़फोड़ की गयी. आधे घंटे तक उत्पात मचाने के बाद हमलावर फरार हो गये. घटना के समय नूरजहां बेगम घर में नहीं थी.
घर की महिला और युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोप लगाकर परिजनों ने पुलिस के सामने हंगामा किया. नूरजहां बेगम ने कदमा शास्त्रीनगर ब्लाॅक नंबर दो निवासी बिल्डर खुर्शीद हसन समेत अन्य के खिलाफ घर पर कब्जा करने की नियत से मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाकर कदमा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. नूरजहां बेगम के अनुसार जमीन उनकी है.
लेकिन उसका कुछ हिस्सा देवर व ननद ने बेच दिया है. अब बिल्डर खुर्शीद हसन पूरी जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इसके लिए उसने पूर्व में भी मारपीट की थी. दूसरी ओर, बिल्डर खुर्शीद हसन ने बताया कि वह जमीन उन्होंने खरीदी है. उसके कागजात उनके पास हैं.
कोर्ट ने भी उनके पक्ष में फैसला सुनाया है. पुलिस ने बिल्डर खुर्शीद हसन और दूसरे पक्ष के एक युवक को थाना में बैठाकर रखा है. दोनों पक्षों को जमीन के कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पूर्व से विवाद है. इसी में मारपीट की घटना घटी है. बिल्डर को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.