अर्जुन मुंडा के पूर्व प्रेस सलाहकार के पुत्र ने की आत्महत्या
जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा के प्रेस सलाहकार रह चुके हरेंद्र कुमार सिंह के बड़े बेटे राेहित असीम सिंह ने बेंगलुरु स्थित इंद्रानगर के फ्लैट में आत्महत्या कर ली. गोविंदपुर में रहने वाले हरेंद्र सिंह पिछले पांच साल से रांची के कांके क्षेत्र में परिवार के साथ रह रहे हैं. रोहित ने […]
जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा के प्रेस सलाहकार रह चुके हरेंद्र कुमार सिंह के बड़े बेटे राेहित असीम सिंह ने बेंगलुरु स्थित इंद्रानगर के फ्लैट में आत्महत्या कर ली.
गोविंदपुर में रहने वाले हरेंद्र सिंह पिछले पांच साल से रांची के कांके क्षेत्र में परिवार के साथ रह रहे हैं. रोहित ने टेल्को स्थित गुलमोहर स्कूल से पढ़ाई की थी, जबकि हैदराबाद आइआइएम से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद वह कोटक महिंद्रा बैंक में रिलेशन ऑफिसर के पद पर तैनात था.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरा परिवार बेंगलुरु पहुंच गया है. सोमवार देर शाम रोहित के शव का बेंगलुरु में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. जमशेदपुर के गोविंदपुर में रहने वाले हरेंद्र सिंह के भतीजे राजन सिंह का पूरा परिवार रांची पहुंच गया है. परिजनों के अनुसार रोहित ने शुक्रवार को ही आत्महत्या कर ली थी. रोहित जब कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा था, तो उसके दोस्त मोबाइल पर लगातार संपर्क कर रहे थे.
शनिवार को जब दरवाजा खोला गया, तो कमरे में शव लटका मिला. रोहित के आत्महत्या करने के कारणों के बारे में परिजन कुछ नहीं बोल पा रहे. किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. रोहित तीरंदाजी में राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रह चुका है. उसने आर्चरी की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मेडल प्राप्त किया था.
शादी की चल रही थी बात : रोहित के चचेरे भाई राजन सिंह के अनुसार रोहित की शादी की बात चल रही थी. दो भाई व एक बहन में राेहित दूसरे नंबर पर था. बड़ी बहन निहारिका सिंह टाटा पावर के दिल्ली कार्यालय में अधिकारी हैं.
उनकी शादी हो चुकी है. रोहित का एक छोटा भाई पीयूष असीम सिंह है. मामले की जांच का निर्देश : रोहित के निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के मंत्री सरयू राय व अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. श्री मुंडा ने कर्नाटक के डीजीपी और मुख्य सचिव से बात कर मामले की जांच का निर्देश दिया है.
एक दिन पहले की थी दोस्तों के साथ पार्टी, पिता से भी की थी बात
रोहित ने अपने दोस्तों के साथ घटना के एक दिन पहले ही पार्टी की थी. इसकी जानकारी उसने अपने पिता को भी दी थी. लेकिन वह ऐसा कुछ कर लेगा, यह कोई समझ नहीं पा रहा है. उसके दोस्तों से परिवार वाले यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर रोहित ने ऐसा कदम क्यों उठाया होगा.