profilePicture

जमशेदपुर :बर्मा माइंस फायरिंग मामले में अखिलेश, विक्रम, भोला और अनीश हुए बरी

जमशेदपुर : बर्मामाइंस नामदी रोड में दीपावली की शाम परमजीत सिंह के बड़े भाई सत्येंद्र सिंह और उनके ससुर एसएन सिंह पर फायरिंग के मामले में सोमवार को एडीजे 13 प्रभाकर सिंह की अदालत ने अखिलेश सिंह, विक्रम शर्मा, मनोज सिंह भोला और अनीश मिश्रा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. 11 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2019 9:43 AM

जमशेदपुर : बर्मामाइंस नामदी रोड में दीपावली की शाम परमजीत सिंह के बड़े भाई सत्येंद्र सिंह और उनके ससुर एसएन सिंह पर फायरिंग के मामले में सोमवार को एडीजे 13 प्रभाकर सिंह की अदालत ने अखिलेश सिंह, विक्रम शर्मा, मनोज सिंह भोला और अनीश मिश्रा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. 11 साल पूर्व की घटना में आठ लोगों की गवाही कोर्ट में हुई थी. फायरिंग में घायल परमजीत सिंह के भाई सत्येंद्र सिंह ने आरोपियों को कोर्ट में पहचानने से इनकार कर दिया था.

पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य नहीं जुटा सकी. घटना 29 अक्तूबर 2008 की है. घायल सत्येंद्र सिंह के बयान पर बर्मामाइंस थाने में सजायाफ्ता अखिलेश सिंह, विक्रम शर्मा, इस्ट प्लांट बस्ती निवासी भोला, बिट्टू मिश्रा, करण सिंह तथा कदमा निवासी संतोष पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

एक आरोपी संतोष पांडेय फरार है जबकि करन सिंह और बिट्टू पूर्व में बरी हो चुके हैं. बचाव पक्ष के अधिवक्ता विद्या सिंह ने बताया कि सत्येंद्र सिंह और उनके ससुर एसएन सिंह पर फायरिंग के मामले में एडीजे 13 की अदालत ने अखिलेश सिंह, विक्रम शर्मा, मनोज सिंह, भोला और अनीश मिश्रा को बरी कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version