स्पष्टीकरण के साथ 16 नवंबर तक जमा होगा लाइसेंसी हथियार
जमशेदपुर : राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी हथियार 16 नवंबर तक जमा कराने होंगे. लाइसेंसी हथियार जमा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यह अंतिम मौका लाइसेंसधारियों को दिया गया है. उपायुक्त के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह शस्त्र दंडाधिकारी की ओर से जारी आदेश के तहत 16 नवंबर […]
जमशेदपुर : राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी हथियार 16 नवंबर तक जमा कराने होंगे. लाइसेंसी हथियार जमा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यह अंतिम मौका लाइसेंसधारियों को दिया गया है. उपायुक्त के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह शस्त्र दंडाधिकारी की ओर से जारी आदेश के तहत 16 नवंबर तक शस्त्र जमा करने वाले लाइसेंसधारियों को स्पष्टीकरण भी देना होगा कि अब तक उन्होंने अपना शस्त्र क्यों नहीं जमा किया.
जिला प्रशासन की ओर से चुनाव को देखते हुए सभी लाइसेंसधारियों को 10 नवंबर तक शस्त्र जमा करने का आदेश दिया गया था, बावजूद कई शस्त्र लाइसेंसधारियों ने अपना हथियार जमा नहीं किया. सोमवार को स्क्रीनिंग समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी शस्त्र लाइसेंसधारी 16 नवंबर तक स्पष्टीकरण के साथ अपना लाइसेंसी जमा करेंगे. तय तिथि के बाद शस्त्र जमा नहीं करने वाले लाइसेंस धारियों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.