एमजीएम में नाली निर्माण का कार्य धीमा, मिट्टी के ढेर से रास्ते ब्लॉक

जमशेदपुर : एमजीएम में लगभग एक साल से नाली बनाने का काम चल रहा है. इसे लेकर अस्पताल परिसर में जहां-तहां मिट्टी का ढेर लग गया है. इससे अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों, डॉक्टरों व कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है. इसे लेकर कई बार अधीक्षक द्वारा ठेकेदार को जल्द से जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 2:47 AM

जमशेदपुर : एमजीएम में लगभग एक साल से नाली बनाने का काम चल रहा है. इसे लेकर अस्पताल परिसर में जहां-तहां मिट्टी का ढेर लग गया है. इससे अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों, डॉक्टरों व कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है. इसे लेकर कई बार अधीक्षक द्वारा ठेकेदार को जल्द से जल्द नाली बनाने का निर्देश दिया गया, इसके बाद भी काम काफी धीमी गति से चल रहा है.

इतना ही नहीं पिछली बार एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने आये स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी व उसके बाद उपायुक्त रवि शंकर शुक्ल ने भी जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए कहा गया था. इसके बाद भी आज तक काम पूरा नहीं हो सका. ठेकेदार द्वारा चर्मरोग विभाग के ओपीडी व मुख्यमंत्री दाल-भात योजना की ओर जाने वाले रास्ते व एएनएम स्कूल जाने वाले रास्ते पर भी मिट्टी का ढेर लगा दिया है. इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.

नर्सों ने अधीक्षक से की थी शिकायत : जीएनएम स्कूल की छात्राओं ने रास्ते पर मिट्टी ढेर होने के कारण आने-जाने में हो रही परेशानी को लेकर अधीक्षक से शिकायत की थी. इसके साथ ही जल्द से जल्द उसे हटाने के लिए भी कहा गया था, लेकिन आज तक वह काम पूरा नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version