टाटा वर्कर्स यूनियन: वेज वार्ता में कई बिंदुओं पर पेंच

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर और कर्मचारियों की बैठक में ग्रेड रिवीजन पर चरचा की गयी. यूनियन अध्यक्ष ने कमेटी मेंबरों को आश्वस्त किया कि प्रबंधन के साथ चल रही वार्ता में अभी कई विंदुओं पर निर्णय लेना बाकी है. लेकिन वार्ता जारी है और हर हाल में बेहतर वेज रिवीजन की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 8:00 AM

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर और कर्मचारियों की बैठक में ग्रेड रिवीजन पर चरचा की गयी. यूनियन अध्यक्ष ने कमेटी मेंबरों को आश्वस्त किया कि प्रबंधन के साथ चल रही वार्ता में अभी कई विंदुओं पर निर्णय लेना बाकी है.

लेकिन वार्ता जारी है और हर हाल में बेहतर वेज रिवीजन की कोशिश की जा रही है. बैठक में कमेटी मेबरों ने ग्रेड पर पीएन सिंह के रणनीति को समर्थन देते हुए कहा कि इस मामले में पूरी टीम उनके साथ है. कर्मचारियों ने कहा कि डीए में छेड़-छाड़ नहीं किया जाना चाहिए. सम्मानजनक समझौता के लिए सभी लोग अध्यक्ष के साथ हैं.

जी ब्लास्ट फर्नेस के कमेटी मेंबर मुमताज ने एनएस ग्रेड के लिए टेप्स व डीए ग्रोथ का मामला उठाया जिसपर अध्यक्ष ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. बैठक में सभी की बात सुनने के पश्चात अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि ग्रेड में कर्मचारियों के हित से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन के साथ वार्ता चल रही है जिसमें कई विंदुओं पर अभी भी दोनो पक्षों को निर्णय लेना है. बैठक में मुमताज अहमद, कुंभकर्ण गोप, मो रफीक, अजय झा, विभुति मिश्र, एसएन सरकार, विनय पांडेय, टी वी मोहन, आरएन स्वांई, जेपी लेंका, अमरनाथ ठाकुर, नीतेश राज, बी बी सिंह, संजय सिंह, संतोष सिंह, अमर पाणिग्रही, अजीत लकड़ा, कन्हैया सिंह समेत 200 कर्मचारी व कमेटी मेंबर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version