ईचागढ़ से सविता महतो घाटशिला से रामदास लड़ेंगे
जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो ने गुरुवार को देर शाम 14 प्रत्याशियों की सूची जारी की. पार्टी ने तीसरी सूची में पांच महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है. विधायक चंपई सोरेन, दशरथ गगराई, दीपक बिरुआ, बबिता महतो, सीमा महतो व निरल पूर्ति को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. बहरागोड़ा से हाल ही […]
जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो ने गुरुवार को देर शाम 14 प्रत्याशियों की सूची जारी की. पार्टी ने तीसरी सूची में पांच महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है. विधायक चंपई सोरेन, दशरथ गगराई, दीपक बिरुआ, बबिता महतो, सीमा महतो व निरल पूर्ति को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. बहरागोड़ा से हाल ही भाजपा छोड़ कर झामुमो में शामिल होने वाले समीर कुमार मोहंती को प्रत्याशी बनाया गया है.