रांची : झारखंड में सिंचाई विभाग के एक चीफ इंजीनियर के घर से 3 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. इस इंजीनियर को गुरुवार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने जांच शुरू की, तो उसके होश उड़ गये. जमशेदपुर के मानगो में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर के घर छापामारी में टीम को तीन करोड़ रुपये मिले. एसीबी ने कहा है कि चीफ इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा ने ये पैसे अनैतिक तरीके से कमाये हैं.
जमशेदपुर एसीबी के डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में यह छापामारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. एसीबी की रेड में इतने रुपये बरामद होने का यह पहला मामला है. यह और बात है कि घूसखोरी के मामले लगातार सामने आती रही है और एसीबी ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. वर्ष 2019 में ही कोल्हान प्रमंडल में कुल 11 लोगों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.