60 प्रतिशत पर डायरेक्ट एडमिशन
मिशन एडमिशन जमशेदपुर वीमेंस कॉलेजजमशेदपुरः झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अच्छा नहीं रहा. इस वजह से स्नातक के लिए तय किये गये कट ऑफ मार्क्स में कमी आयी है. इस बार जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में ऑनर्स पेपर में दाखिले के लिए 60 फीसदी पर डायरेक्ट एडमिशन […]
मिशन एडमिशन
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज
जमशेदपुरः झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अच्छा नहीं रहा. इस वजह से स्नातक के लिए तय किये गये कट ऑफ मार्क्स में कमी आयी है.
इस बार जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में ऑनर्स पेपर में दाखिले के लिए 60 फीसदी पर डायरेक्ट एडमिशन देने की तैयारी की गयी है. स्नातक के साथ-साथ इंटर में भी दाखिला शुरू हो गया है. 13 मई से ही इंटर में दाखिले के लिए फॉर्म दिये जा रहे हैं. सुबह 7.30 बजे से ही कॉलेज में स्नातक और इंटर दोनों के लिए फॉर्म हासिल किये जा सकते हैं. स्नातक के लिए सीटों की संख्या तय नहीं की गयी है. जबकि इंटर के तीनों ही संकाय के लिए सीटें आरक्षित हैं.
शहर में छात्राओं के लिए जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज और ग्रेजुएट कॉलेज है. वीमेंस कॉलेज को ऑटोनॉमस कॉलेज का दर्जा मिला हुआ है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के साथ ही अन्य बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद भी छात्राएं इस कॉलेज को अपना लक्ष्य मानती है. यहां बीए, बीकॉम और बीएससी के अलावा भी कई अन्य वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है. इसमें बीबीए, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, बायोटेक, बीसीए, बीएससी आइटी, वाटर मैनेजमेंट जैसे कोर्स की पढ़ाई होती है.
स्नातक के लिए सभी कॉलेजों का घट गया है कट ऑफ
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट बेहतर न होने की वजह से इस बार स्नातक में दाखिले के लिए कट ऑफ को सभी कॉलेजों ने घटा दिया है. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में इस बार स्नातक में दाखिले के लिए कट ऑफ 60 % मार्क्स कर दिया गया है.