अंदर जांच, बाहर नारेबाजी व पोस्टरबाजी

जमशेदपुर : बीएड प्रकरण का मामला गहराता जा रहा है. शुक्रवार को एक तरफ विवि की टीम वीमेंस कॉलेज में शिकायत की जांच कर रही थी, तो दूसरी ओर छात्र संगठन के लोग कॉलेज के भीतर व बाहर पोस्टरबाजी व नारेबाजी कर रहे थे. छात्रों ने जांच टीम के वाहन पर भी पोस्टर चिपकाये. जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

जमशेदपुर : बीएड प्रकरण का मामला गहराता जा रहा है. शुक्रवार को एक तरफ विवि की टीम वीमेंस कॉलेज में शिकायत की जांच कर रही थी, तो दूसरी ओर छात्र संगठन के लोग कॉलेज के भीतर व बाहर पोस्टरबाजी व नारेबाजी कर रहे थे.

छात्रों ने जांच टीम के वाहन पर भी पोस्टर चिपकाये. जांच टीम ने कॉलेज की प्राचार्या से पूछताछ भी की. छात्र संगठनों की शिकायत पर टीम जांच के लिए पहुंची थी. रिपोर्ट शनिवार को वीसी को सौंपी जायेगी.
टीम ने प्रवेश प्रक्रिया की जांच की
टीम ने बीएड की प्रवेश प्रक्रिया की जांच की. पिछले साल की प्रवेश परीक्षा का पैटर्न व प्रश्न पत्र देखा. टीम ने पाया कि इस बार प्रश्नपत्र सिर्फ अंगरेजी में पूछे गये हैं, जबकि इससे संबंधित जानकारी प्रोस्पेक्टस में नहीं दी गयी थी.

प्रिंसिपल से पूछताछ
टीम ने छात्राओं का ओएमआर सीट नंबर नहीं होने पर प्रिंसिपल डॉ सुमिता मुखर्जी से पूछताछ की. उन्होंने परीक्षा फॉर्म नंबर से ही छात्रा की पहचान होने की बात कही. डॉ मुखर्जी से कई अन्य सवाल पूछे गये. सारे जवाब और तथ्यों को कलम बंद कर लिया गया है.

पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा
|जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस पहुंची. उसने सबों को कॉलेज कैंपस से खदेड़ा.
ग्रेजुएट में भी पोस्टरबाजी
इसके बाद छात्र ग्रेजुएट कॉलेज पहुंचे. यहां भी पोस्टर चिपकाये. आंदोलन में पवन सिंह, दीपक पांडेय, विमल बैठा, स्वरूप पाल, रजनी दास, बंटी सिंह, हेमंत पाठक, सुजीत सिंह समेत कई छात्र नेता शामिल थे.

धक्का-मुक्की कर कॉलेज में घुसे छात्र
छात्रों ने पोस्टरबाजी की शुरुआत वीमेंस कॉलेज से की. संगठन से जुड़े सदस्य जब कॉलेज के गेट पर पहुंचे, तो उन्हें अंदर जाने से रोका गया. छात्र धक्का – मुक्की करते हुए सभी कॉलेज के अंदर प्रवेश कर गये. कॉलेज कक्ष के बाहर पोस्टर चिपकाये. छात्रों ने कुलपति मुर्दाबाद, प्रिंसिपल गो बैक, कुलसचिव गद्दी छोड़ो के नारे भी लगाये. कॉलेज में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का भी माहौल उत्पन्न हो गया था.
जांच टीम के वाहन पर भी पोस्टर लगाये गये
छात्र संगठन के लोग कॉलेज कैंपस में पोस्टरबाजी कर रहे थे. इसी दौरान पता चला कि जांच टीम आयी हुई है. इसके बाद छात्र नेताओं ने जांच टीम की गाड़ी में भी पोस्टरबाजी की.

Next Article

Exit mobile version