कदमा : जासलाजी का प्राथमिकी दर्ज

जमशेदपुर : कदमा थाना में कोर्ट के निर्देश पर जालसाजी की दो अलग – अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कदमा अनिल सुरपथ रिवरवेस कॉलोनी निवासी वी जगन्नाथ राव ने कदमा थाना में कुबेर कला केंद्र, अंजनी बनर्जी, गुरुदास (सभी कोलकाता,जादवपुर) और आलोक बरुआ( मानगो डिमना रोड वेलफेयर टावर) के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2019 2:47 AM

जमशेदपुर : कदमा थाना में कोर्ट के निर्देश पर जालसाजी की दो अलग – अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कदमा अनिल सुरपथ रिवरवेस कॉलोनी निवासी वी जगन्नाथ राव ने कदमा थाना में कुबेर कला केंद्र, अंजनी बनर्जी, गुरुदास (सभी कोलकाता,जादवपुर) और आलोक बरुआ( मानगो डिमना रोड वेलफेयर टावर) के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मामला 27 जनवरी 2015 से पांच अक्तूबर 2015 की है. वहीं, कदमा रिवरबेस कॉलोनी निवासी एम चौधरी ने भी कुबेर कला केंद्र, अंजनी बनर्जी, गुरुदास (सभी कोलकाता,जादवपुर) और आलोक बरुआ ( मानगो डिमना रोड वेलफेयर टावर) के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार कोर्ट के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version