झारखंडः जूनियर इंजीनियर के घर से मिला इतना कैश, एंटी करप्शन ब्यूरो को गिनने में लगे सात घंटे

रांची/जमशेदपुर : ग्रामीण विकास विभाग सरायकेला-खरसांवा के कनीय अभियंता (जेइ) सुरेश प्रसाद वर्मा के घर से शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 2 करोड़ 45 लाख 44 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं. दो हजार और पांच सौ के नोटों की गिनती के लिए एसीबी की टीम को मशीन मंगानी पड़ी. नोटों को िगनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2019 6:46 AM

रांची/जमशेदपुर : ग्रामीण विकास विभाग सरायकेला-खरसांवा के कनीय अभियंता (जेइ) सुरेश प्रसाद वर्मा के घर से शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 2 करोड़ 45 लाख 44 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं. दो हजार और पांच सौ के नोटों की गिनती के लिए एसीबी की टीम को मशीन मंगानी पड़ी.

नोटों को िगनने में करीब सात घंटे लग गये. जेइ के घर से रुपये के अलावा 100 ग्राम सोना, पांच फ्लैट, जमीन और निवेश के कई कागजात बरामद किये गये हैं. फ्लैट व जमीन जेइ की पत्नी पुष्पा के नाम से जमशेदपुर और पटना हैं. एसीबी के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है.

गौरतलब है कि एसीबी की टीम ने गुरुवार को जेइ सुरेश प्रसाद वर्मा को साकची थाना क्षेत्र के आइडीए कॉलोनी निवासी संवेदक विकास कुमार शर्मा से 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद एसीबी चीफ सह डीजी नीरज सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि जेइ ने घर में काफी पैसे और संपत्ति के कागजात छिपा रखे हैं.

इस पर श्री सिन्हा ने एसपी चंदन कुमार सिन्हा को आदेश दिया कि तत्काल अभियुक्त के घर की तलाशी ली जाये. इसके बाद जमशेदपुर एसीबी थाना के प्रभारी डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ गुरुवार रात में ही जेइ के एमजीएम आनंद विहार रोड नंबर 11 स्थित घर पर छापेमारी की.

इस दौरान 64 हजार रुपये, अाभूषण व संपत्ति के अन्य कागजात बरामद किये. जेई मूल रूप से बिहार के अरवल जिले के वेदराबाद का निवासी है. गिरफ्तार जेइ को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में साकची राजेंद्र नगर निवासी विकास शर्मा के बयान पर एसीबी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसीबी डीएसपी अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में हुई छापामारी टीम में एसीबी के नागेंद्र मंडल, मदन मोहन सिंह और जितेंद्र दुबे शामिल थे.

जिसे बताया किरायेदार का कमरा उससे खुला जेइ की काली कमाई का राज

गुरुवार रात जेइ के घर के दो कमरों में एसीबी की टीम ने ताला लगा पाया. जब जेइ सुरेश वर्मा से टीम ने पूछा कि उस कमरे की चाबी कहां है? तो उसने कहा कि यह उसके किरायेदार का कमरा है. चाबी उसी के पास होगी, लेकिन विश्वास नहीं होने पर दोनों कमरों को दंडाधिकारी की मौजूदगी में एसीबी की टीम ने सील कर दिया. फिर पूर्व में सूचना देनेवाले ने एसीबी चीफ नीरज सिन्हा को सूचना दी कि बंद कमरों में ढाई करोड़ नकद रखे हैं.

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एसपी चंदन सिन्हा को दी. साथ ही निर्देश दिया कि वे दंडाधिकारी की मौजूदगी में दोनों बंद कमरे का ताला खोलकर उसकी तलाशी करायें. पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी करायें. तलाशी में दोनों कमरों से 2.45 करोड़ 44 हजार रुपये नकद बरामद किये गये. यह पैसे कनीय अभियंता के ही निकले.

गिरफ्तार जेइ की पत्नी ने कहा : चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के हैं बरामद रुपये : गिरफ्तार जेइ सुरेश प्रसाद वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा का कहना है कि एसीबी ने उनके घर से छापेमारी के दौरान जो रुपये बरामद किये हैं, वे चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के हैं. आलोक रंजन उसके रिश्तेदार हैं.

पिछले छह वर्षों से चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम किराया में रह रहे थे. आलोक रंजन उनका भतीजा था, जो पिछले दो माह से उक्त कमरे में रह रहा था. इधर, अधिवक्ता आलोक रंजन के अनुसार वे जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं. सुरेश प्रसाद से उन्होंने मकान किराये में लिया था. बरामद सामान सुरेश प्रसाद के ही हैं. वे सिर्फ उस घर में सोते थे. रुपयों के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

ठेकेदार से 28 हजार रुपये घूस मांगे थे जेइ ने

साकची राजेंद्र नगर निवासी विकास शर्मा का ग्रामीण विकास विभाग में जय माता दी इंटरप्राइजेज के नाम से ठेका चलता है. उक्त कंपनी की संचालक उनकी मां दीपा शर्मा हैं. सरायकेला के तामुलिया में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 11 लाख 54 हजार नौ सौ 64 रुपये के पीसीसी रोड का ठेका विकास शर्मा की कंपनी को मिला था.

जेई द्वारा सात लाख रुपये का बिल क्लियर करने के एवज में 28 हजार रुपये की मांग की गयी थी. इसके लिए जेई सुरेश प्रसाद वर्मा ने विकास शर्मा को रुपये लेकर साकची बुलाया था. विकास शर्मा रिश्वत नहीं देना चाहते थे. उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी से की. जांच में मामला सही पाये जाने पर एसीबी की टीम ने गुरुवार को सुरेश प्रसाद वर्मा को साकची से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. जेई सुरेश प्रसाद वर्मा ने अपने कार्यकाल के करीब 25 वर्ष कोल्हान में ही गुजार दिये हैं.

लघु सिंचाई विभाग के इइ के घर से बरामद हुए थे नौ लाख :

वर्ष 2019 में 62 रिश्वतखोर सरकारी सेवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने इससे पूर्व 26 जुलाई 2019 को चाईबासा प्रमंडल के लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार विद्यार्थी के चाईबासा स्थित किराये के घर से नौ लाख रुपये बरामद किये थे.

उनकी घर पर छापेमारी के वक्त भी अभियंता के कमरे कमरे में ताला लगा हुआ था. उन्होंने भी कहा था कि वह कमरा उनका नहीं है. तब एसीबी की टीम ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली थी, जिसमें अलमारी के लॉकर से आठ लाख 79,100 रुपये और बिस्तर के नीचे से 26,100 रुपये बरामद किये थे.

गुरुवार को जमशेदपुर के ठेकेदार से 10 हजार घूस लेते पकड़ा गया था जेइ को

100 ग्राम सोना, पांच फ्लैट, जमीन और निवेश के कागजात भी हुए बरामद

एसीबी चीफ ने गुप्त सूचना पर जेइ के घर की तलाशी लेने का दिया था निर्देश

सरायकेला-खरसावां में 25 साल से तैनात है बिहार के अरवल का निवासी जेइ

हमारी टीम ने बेहतरीन काम किया है. मैंने छापेमारी टीम में शामिल सभी सदस्यों को सर्वाधिक संभव पुरस्कार देने का निर्देश दिया है.

नीरज सिन्हा, डीजी सह एसीबी चीफ, झारखंड

भ्रष्टाचार में कब कितने सरकारी सेवक गिरफ्तार

वर्ष गिरफ्तारी

2010 43

2011 13

2012 29

2013 26

2014 31

वर्ष गिरफ्तारी

2015 54

2016 84

2017 137

2018 69

2019 62

जेइ ने टीम के सदस्यों को िदया था प्रलोभन

एसीबी की टीम शुक्रवार सुबह आठ बजे एनएच किनारे आनंद विहार कॉलोनी स्थित जेइ सुरेश प्रसाद वर्मा के घर पहुंची. घर के प्रथम तल पर स्थित एक कमरे में रखी अलमारी से टीम ने 2 करोड़ 44 लाख 80 हजार रुपये, आभूषण व दस जमीन के कागजात बरामद किये. छापेमारी के दौरान जेइ ने उन्हें प्रलोभन देकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही थी. लेिकन टीम के सदस्य टस से मस नहीं हुए. छापेमारी के दौरान जेइ के घर पर उनका भतीजा आलोक रंजन मौजूद था. टीम उसे पूछताछ के लिए साथ ले गयी.

क्षेत्रीय पीएफ कमिश्नर रिश्वत लेते गिरफ्तार

मेसर्स ओसीएन इंटरप्राइजेज की िशकायत पर एसीबी ने जमशेदपुर से क्षेत्रीय पीएफ कमिश्नर-2 संजीव सीजर टोप्पो को 10 हजार रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार िकया है.

2.85 करोड़ के खादी घोटाले में सीबीआइ में प्राथमिकी

सीबीआइ ने 2.85 करोड़ के खादी घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें रांची स्थित खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन के अधिकारियों और निजी व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version