Advertisement
झारखंड की राजनीति का फ्लैश बैक : जेल से चुनाव जीते थे मार्डी, विजय सोय और अमूल्यो सरदार
संजीव भारद्वाज जमशेदपुर : काेल्हान से विधायक रहे विजय सिंह साेय, कृष्णा मार्डी आैर अमूल्याे सरदार ने जेल में रहते हुए विधानसभा चुनाव जीता. कृष्णा मार्डी ने 1991 में चाईबासा से लाेकसभा चुनाव भी जेल में रहते हुए जीता था. संयुक्त बिहार में 1985 के विधानसभा चुनाव में सरायकेला सुरक्षित सीट से झामुमाे प्रत्याशी के […]
संजीव भारद्वाज
जमशेदपुर : काेल्हान से विधायक रहे विजय सिंह साेय, कृष्णा मार्डी आैर अमूल्याे सरदार ने जेल में रहते हुए विधानसभा चुनाव जीता. कृष्णा मार्डी ने 1991 में चाईबासा से लाेकसभा चुनाव भी जेल में रहते हुए जीता था. संयुक्त बिहार में 1985 के विधानसभा चुनाव में सरायकेला सुरक्षित सीट से झामुमाे प्रत्याशी के रूप में कृष्णा मार्डी चुनाव लड़ रहे थे.
चुनाव के ठीक पांच दिन पहले एक मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. स्थानीय अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. इसके खिलाफ उन्होंने हाइकाेर्ट में जमानत याचिका दाखिल की. लेकिन, याचिका पर सुनवाई की तारीख आने के पहले ही चुनाव परिणाम आ गया. कृष्णा मार्डी 15,533 वोट लाकर विजयी हुए. उन्होंने कांग्रेस के सनातन माझी काे 14,832 वोटों से हराया था. भाजपा के कांदे माझी काे 9,917 वोट मिले थे.
1985 में ही खरसावां सुरक्षित सीट से विजय सिंह सोय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता था. चुनाव के दौरान वह एक गंभीर मामले में जेल में बंद थे. वह एक बार भी प्रचार के लिए नहीं जा सके. उनके समर्थकाें ने ही उनका प्रचार किया था. साेय काे इस चुनाव में 18,182 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर कांग्रेस की प्रत्याशी वनमाली सिंह मुंडा काे 6,032 आैर तीसरे नंबर पर लाेकदल के लक्ष्मणी राम माझी काे 4,672 वोट मिले थे.
वर्ष 2005 में पाेटका सुरक्षित सीट से झामुमाे के अमूल्याे सरदार ने भी जेल में रहते हुए चुनाव जीता था. झामुमाे प्रत्याशी अमूल्याे सरदार के खिलाफ दाे मामले पाेटका थाना में लंबित थे, जिसमें उन्हाेंने जमानत नहीं ली थी. नामांकन के बाद उन्हें बिष्टुपुर पुलिस ने वारंट के आधार पर हिरासत में लिया था.
अमूल्याे के जेल जाने के बाद उनके क्षेत्र में चुनाव की कमान तत्कालीन सांसद सुनील कुमार महताे ने संभाली. अमूल्याे सरदार उस चुनाव में 53,760 वोट लाकर विजयी हुए थे. उन्हाेंने भाजपा की प्रत्याशी मेनका सरदार काे पराजित किया था. मेनका सरदार काे 40,001 वोट और तीसरे नंबर पर आये जेपीपी के सूर्य सिंह बेसरा काे 21,162 वोट मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement