14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 वर्ष के युवक युवतियां भी हो रहे बांझपन के शिकार

जमशेदपुर : देश में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण के कारण पुरुष व महिलाओं में बांझपन के मामले तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही जंक फूड का सेवन, फिजिकल एक्टिविटी का कम होना, स्ट्रेस, नशे का सेवन, देर से शादी होना आदि के कारण पुरुषों में शुक्राणुओं व महिलाओं में अंडाणुओं में तेजी […]

जमशेदपुर : देश में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण के कारण पुरुष व महिलाओं में बांझपन के मामले तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही जंक फूड का सेवन, फिजिकल एक्टिविटी का कम होना, स्ट्रेस, नशे का सेवन, देर से शादी होना आदि के कारण पुरुषों में शुक्राणुओं व महिलाओं में अंडाणुओं में तेजी से कमी हो रही है.

इस कारण पहले 40 वर्ष की उम्र के बाद इस तरह की समस्या होती थी, लेकिन अब 25 वर्ष के युवक-युवतियों में यह सब देखी जा रही है, जिससे रिश्ते खराब हो रहे हैं. इसके साथ ही कुपोषण व जन्मजात विकृति के मामले भी बढ़ रहे हैं. प्रदूषण से शरीर के सेल्स प्रभावित हो रही हैं, जिससे लोगों में हार्मोनल बदलाव आ रहे हैं, जिसके कारण पुरुष व महिला बांझपन के शिकार हो रहे हैं.
उक्त बातें एसएमएसएम संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा सह ऑक्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसाइटी, हरियाणा की उपाध्यक्ष डॉ मनिंदर आहूजा ने रविवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में जमशेदपुर ऑब्सट्रेटिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी (जॉग्स) की ओर से बांझपन पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि सभी गायनेकोलॉजिकल संस्थाओं द्वारा प्रदूषण के खिलाफ लोगों को जागरुक किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए वे सरकार पर निर्भर होने के बजाय स्वयं जिम्मेदारी उठानी होगी. इसके पहले इस कार्यक्रम का उद्घाटन एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी, सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद व संस्था के अध्यक्ष डॉ विनिता सहाय ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान सोसाइटी की ओर से सावन क्वीन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.
इसके तहत कई गेम्स खेले गये. इसके साथ ही सभी ने गीत-संगीत, नृत्य आदि का आनंद लिया. इस दौरान मुख्य रूप से सोसाइटी की सचिव डॉ रुचिता सिन्हा, उपाध्यक्ष डॉ मौसमी घोष, कोषाध्यक्ष डॉ श्वेता कुमारी, पूर्व अध्यक्ष डॉ इंदु चौहान, डॉ अंजली श्रीवास्तव, डॉ वीणा सिंह, डॉ वीणा सिन्हा, डॉ मंजुला श्रीवास्तव सहित शहर के लगभग 100 से ज्यादा डॉक्टर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें