नशे में धुत एएसआइ ने दारोगा के भतीजे को मार दी गोली
चोरी का वाहन जांच करने नशे में पहुंचा था एएसआइजमशेदपुर : गोलमुरी (गाढ़ाबासा मथुरा बगान) में एएसआइ सियाराम यादव ने दारोगा अनिल सिंह के भतीजे ऋषि सिंह को गोली मार दी. वह जख्मी है. गोली पैर में लगी है. एएसआइ ने दूसरी गोली भी चलाने का प्रयास किया, लेकिन ऋषि के परिजनों ने उसे पकड़ […]
चोरी का वाहन जांच करने नशे में पहुंचा था एएसआइ
जमशेदपुर : गोलमुरी (गाढ़ाबासा मथुरा बगान) में एएसआइ सियाराम यादव ने दारोगा अनिल सिंह के भतीजे ऋषि सिंह को गोली मार दी. वह जख्मी है. गोली पैर में लगी है. एएसआइ ने दूसरी गोली भी चलाने का प्रयास किया, लेकिन ऋषि के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. घटना रविवार शाम की है. एएसआइ गोलमुरी थाने में पदस्थापित है.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पिस्तौल भी जब्त कर ली है. वह नशे में धुत था. जानकारी के मुताबिक, घायल ऋषि सिंह एनटीटीएफ में डिप्लोमा का छात्र है. उसके पिता सुनील सिंह उर्फ मंटू झाविमो नेता हैं. उसके बड़े चाचा अनिल सिंह गढ़वा में दारोगा हैं. पुलिस व ऋषि के परिजनों के बीच नोंक-झोंक हुई. एएसआइ सादे लिवास में चोरी का वाहन जांच करने पहुंचा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सियाराम को घेरलिया था.
सूचना मिलने पर गोलमुरी थाना प्रभारी रणविजय शर्मा पहुंचे. उन्होंने एएसआइ समेत अन्य पुलिसकर्मियों को वाहन में बैठाकर थाने भेजा. लोगों ने पुलिस का काफी विरोध किया. पुलिस वाहन को घेर लिया. काफी मशक्कत के बाद एएसआइ को पुलिस ने भीड़ से निकाला.
ये है मामला : घटना के प्रत्यक्षदर्शी ऋषभ शर्मा ने बताया, ऋषि को उसके पापा ने फोन कर कहा था कि एक व्यक्ति होंडा सिविक कार खरीदने के लिए देखने आयेगा.
उन्हें कार दिखा देना. ऋषि घर से चाबी लेकर कार खोलने ही वाला था कि एएसआइ सादे लिवास में पहुंच गये. उसने चोरी की कार होने का आरोप लगाकर उसे थप्पड़ मार दी. ऋषि ने विरोध किया, तो एएसआइ ने गोली चला दी. गोली ऋषि के पैर में लगी. बहन अनन्या ने बताया, पुलिसवाले ने भाई को दूसरी गोली भी मारने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच फुआ ने पुलिसवाले का हाथ पकड़ लिया, नहीं तो वह मेरे भाई की जान ले लेता. गोली लगते ही भाई जमीन पर गिर गये.
बहन के मुताबिक, पुलिसवाला सादे लिवास में था. उसने कहा कि मैं पुलिसवाला हूं. ज्यादा हल्ला करोगे, तो सभी को गोली मार दूंगा. अनन्या के मुताबिक, पापा का गाड़ी खरीद-बिक्री का कारोबार है. ओएलएक्स पर कार बेचने का उन्होंने विज्ञापन दिया था. पुलिसवाला कार खरीदने के बहाने आया और भाई को गोली मार दी.