पटना से गायब व्यवसायी की दो बेटियां टाटा में मिलीं

जमशेदपुर : पटना से प्रेमी के साथ फरार व्यवसायी की दो नाबालिग बेटियों को पुलिस ने टाटानगर स्टेशन के बुकिंग काउंटर के समीप से बरामद कर लिया. दोनों लड़कियां प्रेमी के साथ सोमवार तड़के घर से निकल गयी थी. मोबाइल लोकेशन से उनके प्रेमी को पुलिस ने पहले पटना स्टेशन के समीप से पकड़ा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 2:22 AM

जमशेदपुर : पटना से प्रेमी के साथ फरार व्यवसायी की दो नाबालिग बेटियों को पुलिस ने टाटानगर स्टेशन के बुकिंग काउंटर के समीप से बरामद कर लिया. दोनों लड़कियां प्रेमी के साथ सोमवार तड़के घर से निकल गयी थी. मोबाइल लोकेशन से उनके प्रेमी को पुलिस ने पहले पटना स्टेशन के समीप से पकड़ा. इस बीच दानापुर-टाटा सुपर एक्सप्रेस में लड़कियों टाटा को रवाना हो चुकी थी. पटना से यह सूचना मिलते ही सिंहभूम चेंबर आॅफ कॉमर्स के पदाधिकारी सक्रिय हो गये.

पुलिस के सहयोग से टाटानगर स्टेशन के अलावा स्टेशन के समीप कई होटलों में लड़कियों की तलाश की गयी. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, महेश सोंथलिया, लिपू शर्मा, प्रकाश शर्मा आदि ने टाटानगर स्टेशन निदेशक, आरपीएफ व जीआरपी पदाधिकारियों से मिलकर घटना की जानकारी दी अौर स्टेशन पर दानापुर से आयी सुपर एक्सप्रेस के यात्रियों का सीसीटीवी फुटेज दिखाने का अनुरोध किया. बताया जाता है कि प्रेमी का फोन नंबर मिलने के बाद दोनों नाबालिगों का लोकेशन ट्रेस हो सका.

परिजनों को यह सूचना मिली थी कि दोनों नाबालिग टाटानगर स्टेशन पहुंचने के बाद बिना आइडी के एक होटल में ठहरी है. इसके बाद स्टेशन, जुगसलाई, बिष्टुपुर के होटल व आॅनलाइन बुकिंग की जांच की गयी. वहीं पटना में पुलिस ने शाम में प्रेमी पर सख्ती दिखायी तो उसने नाबालिग से बातचीत की रिकाॅर्डिंग उपलब्ध करा दिया.

इसमें दोनों नाबालिगों के टाटानगर स्टेशन पहुंचने की पुष्टि हुई. उसी में बिना आइडी के एक लॉज में रहने का पता चला. लॉज संचालक की सूचना पर चेंबर की टीम टाटानगर स्टेशन पहुंची और यहां दोनों लड़कियां बुकिंग काउंटर के समीप संदिग्ध अवस्था में मिली. बेटियों के बरामद होने की सूचना उसके पिता को झारखंड व बिहार मारवाड़ी समाज के प्रांतीय टीम को भेजी गयी. इसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version