जमशेदपुर : कोल्हान में हेमंत की सभाएं 28 को
जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष 28 नवंबर को कोल्हान दौरे पर आयेंगे. हेलीपैड के लिए पार्टी की अोर से श्री सोरेन के कार्यक्रम की जानकारी देकर अनुमति मांगी गयी है. हेमंत सोरेन की सभा के लिए 28 नवंबर को बहरागोड़ा केे जयपुरा क्रिकेट मैदान, घाटशिला के आंचलिक मैदान गालूडीह, जुगसलाई के बोड़ाम हाट […]
जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष 28 नवंबर को कोल्हान दौरे पर आयेंगे. हेलीपैड के लिए पार्टी की अोर से श्री सोरेन के कार्यक्रम की जानकारी देकर अनुमति मांगी गयी है.
हेमंत सोरेन की सभा के लिए 28 नवंबर को बहरागोड़ा केे जयपुरा क्रिकेट मैदान, घाटशिला के आंचलिक मैदान गालूडीह, जुगसलाई के बोड़ाम हाट टोला मैदान, सरायकेला के राजनगर फुटबॉल मैदान, खरसावां के मुनुबासा मैदान गम्हरिया, मझगांव के डेवलगापाड़ा हाट में हेलीपैड बनाने की सूचना देकर अनुमति मांगी गयी है.