जमशेदपुर : पटना के व्यवसायी की दो नाबालिग बेटियों के उनके प्रेमी के साथ सोमवार तड़के घर से भागने का एक मामला प्रकाश में आया है.
हालांकि मोबाइल लोकेशन से पहले प्रेमी पटना स्टेशन के समीप से फिर दोनों नाबालिग लड़कियां टाटानगर स्टेशन बुकिंग काउंटर के समीप रात को पकड़ायीं. इससे पूर्व दानापुर टाटा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स की टीम के दर्जनों पदाधिकारियों व सदस्यों ने नाबालिग बेटियों को ढूंढ़ा लेकिन वे नहीं मिली थीं. पुलिस के सहयोग से टाटानगर स्टेशन अौर स्टेशन के समीप कई होटलों में इसकी जांच भी की गयी है.
इससे पूर्व सिंहभूम चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, महेश सोंथलिया, लिपू शर्मा, प्रकाश शर्मा समेत टाटानगर स्टेशन निदेशक, आरपीएफ व जीआरपी ने मिलकर घटना की जानकारी दी अौर स्टेशन पर दानापुर से टाटानगर आ रही दानापुर टाटा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने समेत अन्य मदद की गुहार भी लगायी.
सूत्रों के मुताबिक प्रेमी का फोन नंबर मिलने से नाबालिग का लोकेशन ट्रेस किया गया, इसमें दोनों नाबालिक बेटियों के टाटानगर स्टेशन पहुंचने अौर बिना आइडी के एक होटल में ठहरने की सूचना का भी पता चला. खबर लिखे जाने तक स्टेशन, जुगसलाई, बिष्टुपुर के कई जनरल होटल व आॅनलाइन बुकिंग वाले एक-एक होटल की जांच की जा रही था. शाम को पुलिस की सख्ती करने पर प्रेमी टूट गया अौर नाबालिग से बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध करायी.