जमशेदपुर : अवध डेंटल कॉलेज के पास डांगा में बुलेट सवार बदमाशों ने एआरसी ट्रांसपोर्ट के डिवीजनल मैनेजर विजय कुमार सिंह (45) को गोली मार दी. बाद में इलाज के दौरान टीएमएच में उनकी मौत हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह 9.45 बजे की है. मानगो आशियाना इनक्लेव के विजय कुमार बाइक से जा रहे थे.
Advertisement
एआरसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डिवीजनल मैनेजर की गोली मारकर हत्या
जमशेदपुर : अवध डेंटल कॉलेज के पास डांगा में बुलेट सवार बदमाशों ने एआरसी ट्रांसपोर्ट के डिवीजनल मैनेजर विजय कुमार सिंह (45) को गोली मार दी. बाद में इलाज के दौरान टीएमएच में उनकी मौत हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह 9.45 बजे की है. मानगो आशियाना इनक्लेव के विजय कुमार बाइक से जा रहे […]
डिमना चौक से पीछा कर रहे अपराधियों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया, फिर गोली मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें पिकअप से टीएमएच ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर उनके साथी टीएमएच पहुंचे.
साथी सुशील पांडेय ने बताया, दो-तीन पूर्व वे विजय से मिलने उनके कार्यालय गये थे, तो उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ट्रांसपोर्ट में गाड़ी लगाने को लेकर हल्ला कर रहा था और धमकी दे रहा था. मैंने नाम पूछा, लेकिन उन्होंने नहीं बताया. गोली लगने की सूचना मिलने पर टीएमएच पहुंचा, तो देखा कि ग्रामीण उन्हें पिकअप वैन में लेकर आ रहे हैं और वे आराम से बैठे हुए थे.
इस दौरान वे बात भी कर रहे थे. घायल अवस्था में उन्होंने बताया कि उन्हें डायबिटीज है, जिसकी जानकारी डॉक्टरों को दे दी जाये, ताकि डॉक्टर सही से इलाज कर सके. इमरजेंसी में इलाज के बाद विजय को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement