चुनाव में नक्सलियों से निबटने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की होगी तैनाती
अर्धसैनिक बलों की 49 कंपनियों के अलावा जिला और जैप के जवान शहरी क्षेत्र में संभालेंगे मोर्चा जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव और नक्सलियों द्वारा दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक खूनी सप्ताह मनाये जाने के मद्देनजर नक्सल प्रभावित इलाकों के बूथ की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी के जिम्मे रहेगी. शहरी क्षेत्र […]
अर्धसैनिक बलों की 49 कंपनियों के अलावा जिला और जैप के जवान शहरी क्षेत्र में संभालेंगे मोर्चा
जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव और नक्सलियों द्वारा दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक खूनी सप्ताह मनाये जाने के मद्देनजर नक्सल प्रभावित इलाकों के बूथ की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी के जिम्मे रहेगी. शहरी क्षेत्र में सुरक्षा की कमान जिला पुलिस के अलावा जैप, सैप और रैप के जिम्मे होगी.
इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की 49 कंपनियां भी मंगायी गयी है जो दो से तीन दिसंबर तक शहर पहुंच जायेंगी. उनके रहने की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र के पिकेट के अलावा अन्य स्थानों पर की जा रही है. नक्सली 24 नवंबर से 30 नवंबर तक शहीद सप्ताह मना रहे है. तीन दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिष्टुपुर में चुनावी सभा है.
पांच दिसंबर को गोविंदपुर में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा निर्धारित है. पीएलएफआइ के खूनी सप्ताह की घोषणा के बीच स्टार प्रचारकों की सुरक्षा, सात दिसंबर को शांतिपूर्ण मतदान कराना और नक्सलियों से निबटना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.