झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : भाजपा और आजसू एक ही सिक्के के दो पहलू हैं: हेमंत
जमशेदपुर : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने खुंटपानी (खरसावां) के पासेया गांव में झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. मौके पर श्री सोरेन ने कहा कि यह चुनाव झारखंडियों के भविष्य का चुनाव है. कहा कि आबुआ दिशुम, आबुआ राज और आबुआ शासन के जरिये विकास करना […]
जमशेदपुर : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने खुंटपानी (खरसावां) के पासेया गांव में झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. मौके पर श्री सोरेन ने कहा कि यह चुनाव झारखंडियों के भविष्य का चुनाव है. कहा कि आबुआ दिशुम, आबुआ राज और आबुआ शासन के जरिये विकास करना है. भाजपा व आजसू की आलोचना करते हुए कहा कि दोनों दल भले ही अलग-अलग चुनाव लड़ रहे है, परंतु हैं एक ही सिक्के के दो पहलू. दोनों जनता को भ्रमित कर रहे हैं.
कहा कि भाजपा के पास सीएम बनाने के लायक एक भी झारखंडी नेता नहीं है. भाजपा की सरकार ने लोगों को विस्थापित करने व खनिज संपदा लूटाने का कार्य किया है. इसके अलावा श्री सोरेन ने गालूडीह और बहरागोड़ा में भी चुनावी सभा को संबोधित किया.सभा के दौरान विभिन्न दलों के कई कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.