जमशेदपुर : पीएम की सभा में ड्रोन के उपयोग पर रोक, चार घंटे पहले प्रवेश
जमशेदपुर : तीन दिसंबर को प्रधानमंत्री की सभा में ड्रोन के उपयोग पर रोक रहेगी. सभा से चार घंटे पहले ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश मिल सकेगा. इसको लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने रविवार शाम को वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेदारी सौंपी. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए डॉक्टरों की टीम की तैनाती, […]
जमशेदपुर : तीन दिसंबर को प्रधानमंत्री की सभा में ड्रोन के उपयोग पर रोक रहेगी. सभा से चार घंटे पहले ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश मिल सकेगा. इसको लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने रविवार शाम को वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेदारी सौंपी. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए डॉक्टरों की टीम की तैनाती, आपात स्थिति के लिए टाटा मुख्य अस्पताल अौर ब्रह्मानंद अस्पताल को तैयार रखने का निर्देश दिया गया.
एयरपोर्ट से लेकर गोपाल मैदान तक बेरिकेडिंग रहेगी तथा कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस, दमकल आदि तैनात रहेंगे. सोमवार को पीएम की सभा का मॉक ड्रिल किया जायेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय एवं एसपीजी से प्राप्त निर्देश व मानक के अनुरूप प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की जांच सुनिश्चित करायेगा. गाड़ियों की पार्किंग आर्मरी ग्राउंड, लोयोला स्कूल ग्राउंड, जी टाउन मैदान, राजेंद्र विद्यालय ग्राउंड अौर कान्वेंट स्कूल के सामने की जायेगी.
प्रधानमंत्री के काफिले के चालकों का हुआ मेडिकल चेकअप. जमशेदपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिसंबर को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में होने वाली सभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल होने वाले पुलिस वाहन के चालकों का रविवार को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल चेकअप हुआ. काफिले में जिला पुलिस की 21 गाड़ियां शामिल होंगी. मेडिकल जांच में फिट घोषित होने वाले चालाक ही काफिले में वाहन चला सकेंगे.